Dry Day in Haryana, Haryana News: कल यानी 4 जून को मतगणना होनी है, आपको बता दें कि कैथल जिलाधीश एवं डीसी प्रशांत पंवार द्वारा छठे चरण के तहत लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत 4 जून को मतगणना की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला में शराब की दुकानें बंद रखने बारे आदेश जारी किए जा चुके हैं.
मतगणना के अवसर पर ड्राई डे
आपको बता दें कि जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि 4 जून को मतगणना के अवसर पर ड्राई डे निर्धारित किया गया है. यह शुष्क अवधि चुनाव परिणाम घोषित होने तक जारी रहेगी.जिलाधीश ने पंजाब आबकारी अधिनियम, 1914 की धारा 54 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (आबकारी) कैथल को उपरोक्त आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
Read Also:- हरियाणा DGP और पानीपत SP को HC का नोटिस, नाबालिग को थर्ड डिग्री देने से जुड़ा मामला, जानें अपडेट