Kisan Andolan: किसान आंदोलन के चलते हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के बीच चलने वाली ये ट्रेन रद्द

Admin
4 Min Read
Due to farmers' movement, this train running between Haryana, Punjab and Rajasthan has been cancelled.

Kisan Andolan: किसान आंदोलन के चलते रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी। आपको बता दें कि उत्तर रेलवे के अम्बाला मंडल पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक उपरोक्त आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।

रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

Due to farmers' movement, this train running between Haryana, Punjab and Rajasthan has been cancelled.
Due to farmers’ movement, this train running between Haryana, Punjab and Rajasthan has been cancelled.
  • गाडी संख्या 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 19 अप्रैल 24 को रद्द रहेगी।
  • गाडी संख्या 04574 , लुधिआना -भिवानी पैसेन्जर रेलसेवा दिनांक 19.अप्रैल 24 को रद्द रहेगी।
  • गाडी संख्या 04571 , भिवानी-धुरी पैसेन्जर रेलसेवा दिनांक 19.अप्रैल .24 को रद्द रहेगी।
  • गाडी संख्या 04572 , धुरी -सिरसा पैसेन्जर रेलसेवा दिनांक 20अप्रैल .24 को रद्द रहेगी।
  • गाडी संख्या 04573 , सिरसा-लुधिआना पैसेन्जर रेलसेवा दिनांक 20.04.24 को रद्द रहेगी।
  • गाडी संख्या 04576 , लुधिआना – हिसार पैसेन्जर रेलसेवा दिनांक 19.अप्रैल .24 को रद्द रहेगी।
  • गाडी संख्या 04575  ,  हिसार -लुधिआना  पैसेन्जर रेलसेवा दिनांक 19.अप्रैल .24 को रद्द रहेगी।
  • गाडी संख्या 04744 , लुधिआना-चूरू  पैसेन्जर रेलसेवा दिनांक 19.अप्रैल .24 को रद्द रहेगी।
  • गाडी संख्या 04745 , चूरू-लुधिआना पैसेन्जर रेलसेवा दिनांक 20 अप्रैल .24 को रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

  • गाडी संख्या 14525 ,अंबाला कैंट-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 19अप्रैल .24 को अंबाला कैंट से प्रस्थान  करने वाली रेल सेवा बठिण्डा से संचालित की जाएगी अर्थात यह रेल सेवा अंबाला कैंट-बठिण्डा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाडी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 19 अप्रैल.24 को बाडमेर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा दिल्ली तक संचालित की जाएगी अर्थात यह रेल सेवा दिल्ली-जम्मू तवी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाडी संख्या 14662, जम्मू तवी-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 20.अप्रैल.24 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा दिल्ली से संचालित की जाएगी अर्थात यह रेल सेवा जम्मू तवी-दिल्ली के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाडी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा दिनांक 19.अप्रैल.24 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा बठिंडा तक संचालित की जाएगी अर्थात यह रेल सेवा बठिंडा-अंबाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाडी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 19.अप्रैल.24 को अंबाला से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा बठिंडा से संचालित की जाएगी अर्थात यह रेल सेवा अंबाला-बठिंडा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाडी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा दिनांक 19.अप्रैल24 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा बठिंडा तक संचालित की जाएगी अर्थात यह रेल सेवा बठिंडा-अंबाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 19.अप्रैल.24 को ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा बठिण्डा से संचालित की जाएगी अर्थात यह रेल सेवा ऋषिकेश-बठिंडा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी 7
  • गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 18.अप्रैल.24 को ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा बठिण्डा से संचालित की जाएगी अर्थात यह रेल सेवा ऋषिकेश-बठिंडा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी 7(पहले इस रेलसेवा को रद्द किया गया था।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

  • गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 19.अप्रैल.24 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया दिल्ली -जाखल-धुरी -लुधियाना होकर संचालित होगी।
  • दिनांक 18 अप्रैल.24  को चली गाडी संख्या 14662 , जम्मू तवी-बाड़मेर  रेलसेवा  परिवर्तित मार्ग वाया सनेहवाल -चण्डीगढ़ -अम्बाला कैंट  होकर संचालित होगी
Share This Article