Dwarka Expressway Inauguration: सुगम होगी दिल्ली-हरियाणा के बीच यात्रा, PM मोदी ने किया द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन

Admin
3 Min Read
Dwarka Expressway Inauguration: Travel between Delhi-Haryana will become easier, PM Modi inaugurates Dwarka Expressway

Dwarka Expressway Inauguration: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुरुग्राम में 8 लेन द्वारका एक्सप्रेस-वे के 19 किमी लंबे हरियाणा खंड का उद्घाटन किया। इससे मौजूदा नेशनल हाईवे-48 पर भी ट्रैफिक में कमी आएगी और दिल्ली व गुरुग्राम के बीच यातायात सुगम होगा। राष्ट्रीय राजधानी की भीड़-भाड़ को कम करने के लिए ₹60 हजार करोड़ की लागत से तैयार यह एक्सप्रेस-वे भारत के पहले एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेस-वे का अहम भाग है। 8-लेन एक्सेस कंट्रोल द्वारका एक्सप्रेस-वे का 10.2 किमी लंबा पैकेज-3 दिल्ली-हरियाणा सीमा को हरियाणा में गांव बसई से जोड़ता है। 8-लेन मुख्य कैरिज वे के अलावा, इस पैकेज में सर्विस रोड की चौड़ाई 4 लेन से 14 लेन तक है। एक्सप्रेस-वे में ट्रैफिक सिग्नल-मुक्त लेन, चार वाहन अंडरपास और पांच प्रमुख जंक्शनों पर एलिवेटेड सर्विस रोड भी हैं, जो निर्बाध यातायात को गति प्रदान करते हैं।

Dwarka Expressway Inauguration: Travel between Delhi-Haryana will become easier, PM Modi inaugurates Dwarka Expressway
Dwarka Expressway Inauguration: Travel between Delhi-Haryana will become easier, PM Modi inaugurates Dwarka Expressway

इसके अलावा, पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों तरफ 12 सब-वे, फुटपाथ और साइकिल ट्रैक उपलब्ध कराए गए हैं। एक्सप्रेस-वे पर स्थानीय यातायात के लिए एक प्रवेश/निकास बिंदु प्रदान किया गया है। पूरे खंड पर वर्षा जल संचयन और भूजल पुनर्भरण के साथ-साथ जल निकासी की सुविधा प्रदान की गई है। PM ने आज जिला गुरुग्राम में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय समारोह में गुरुग्राम के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों के लिए करीब एक लाख करोड़ रुपये की 114 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया।

 

PM नरेंद्र मोदी ने गुरुग्राम से हरियाणा प्रदेश को चार बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 4890 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले शामली-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग की नींव- (पैकेज 1, 2 और 3) रखी, जिसकी लम्बाई 43 किलोमीटर रहेगी। वहीं 1330 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले भिवानी-हांसी रोड (जिसमें 4 बाईपास और चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण शामिल है), का शिलान्यास भी किया। साथ ही, 4087 करोड़ रुपये की लागत से तैयार द्वारका एक्सप्रेस-वे के पैकेज 3 व 4 भाग वाली दो योजनाओं का उद्घाटन भी किया।

Share This Article