ED Raid Attack West Bengal: पश्चिम बंगाल (WB) में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की टीम पर करीब 200 लोगों ने हमला कर दिया। आपको बता दें कि मामला उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली गांव का बताया जा रहा है।
केंद्रीय सुरक्षाबलों की गाड़ियों को भी तोड़ दिया
खबरों के अनुसार कथित राशन घोटाले में ईडी (ED) की टीम छापेमारी करने पहुंची थी, जिसके बाद 200 लोगों की भीड़ ने ED की टीम को घेर लिया औऱ लाठी-डंडो और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इतना ही नहीं भीड़ ने ईडी (ED) अधिकारियों के साथ केंद्रीय सुरक्षाबलों की गाड़ियों को भी तोड़ दिया।
यहां मारी थी ED ने रेड
खबरों के मुताबिक ED की टीम शुक्रवार सुबह TMC नेता शाहजहां शेख के आवास पर छापेमारी के लिए पहुंची थी। जहां 200 से अधिक स्थानीय लोगों ने ईडी टीम के साथ आए प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों और केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों को घेर लिया। भीड़ ने सरकारी अधिकारियों के वाहनों में भी तोड़फोड़ की। फिलहाल घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।