Elvish Yadav vs Youtuber Maxtern: हमेशा किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में रहने वाले एल्विश यादव (ElvishYadav) अब फिर से चर्चाओं में आ गया हैं। लेकिन इस बार झगड़े और मारपीट की वजह से एल्विश (ElvishYadav) चर्चाओं में हैं। आपको बता दें कि एल्विश का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में वें और 8-9 लोग मिलकर यूट्यूबर मेक्सटर्न (YoutuberMaxtern) यानी सागर ठाकुर को मारते हुए दिख रहे हैं।
मामले में हो चुकी है FIR दर्ज
तो वहीं खबरों के मुताबिक इस घटना के बाद एल्विश यादव (Elvishyadav) के खिलाफ एफआईआर हो चुकी हैं। हालांकि अभी तक पुलिस ने उनको अरेस्ट नहीं किया हैं। इस घटना के बाद एल्विश यादव (Elvishyadav) की काफी आलोचना हो रही हैं।
मनीषा ने एल्विश को किया अनफॉलो
लोग एल्विश की इस हरकत से नाखुश हैं। जहां लोग नाखुश हैं तो वही एल्विश यादव के दोस्त भी उनसे अब किनारा करते हुए दिख रहे हैं। मारपीट के घटना के बाद ‘झलक दिखला जा 11’ की वीनर मनीषा रानी (ManishaRani) ने एल्विश को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया हैं। मनीषा और एल्विश ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में दिखे थे। शो के दौरान दोनों के बीच बहुत अच्छा बॉन्ड देखने को मिला था। शो के बाद मनीषा ने एल्विश के साथ म्यूजिक वीडियो भी किया था। और अब मनीषा ने एल्विश को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया हैं। मारपीट के घटना के बाद ही मनीषा ने एल्विश को अनफॉलो कर दिया हैं।