Nargis Fakhri Liplock With Emraan Hashmi Photos: बॉलीवुड फिल्मों में एक्टर- एक्ट्रेस के रोमांटिक सीन को लेकर अक्सर खबरें आती रहती है। आज हम बात करेंगे इमरान हाशमी के बारे में, इमरान के साथ किसिंग देते हुए एक एक्ट्रेस आप खो बैठी..और फिर उसके बाद जो हुआ वो आप इस आर्टिकल को पढ़कर ही जान पाएंगे…
एक्ट्रेस ने खोया था आपा..!
हम बते कर रहे हैं नरगिस फाखरी और इमरान हाशमी की फिल्म ‘अजहर’ की शूटिंग की। बता दें कि शूटिंग के दौरान इस सीन में दोनों के बीच एक इंटीमेट सीन शूट होना था, जिसमें पहले नरगिस को इमरान को गाल पर किस करना था और फिर लिपलॉक करना था। दरअसल इमरान हाशमी इस सीन की शूटिंग कर रहे थे तो, उन्होंने मजाक में डायरेक्टर से कहा था कि अगर सीन सही से शूट नहीं हुआ तो हम दोनों किस करते रहेंगे और आप टेक ले लेना।
नरगिस फाखरी सीन में खो गई
तो वहीं जब सीन शूट होने लगा तो, नरगिस फाखरी सीन में इतनी खो गई कि डायरेक्टर के तीन बार कट बोलने के बाद भी वो इमरान को किस करती रही थीं। हालांकि इमरान इस दौरान पीछे हटते रहे, लेकिन नरगिस रूकने का नाम नहीं ले रही थीं।
इतना ही नहीं इमरान और नरगिस के सीन का एक वीडियो भी उस दौरान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।