England vs Australia: दूसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया 115/2, Eng से पहली पारी में अब भी 168 रन पीछे

First Ever News Admin
2 Min Read

England vs Australia Test Live: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल में एशेज सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है। बता दें कि कंगारुओं ने एशेज पर कब्जा जमा लिया है, वह पांचवें टेस्ट को जीतने के साथ सीरीज अपने नाम करने उतरी है। rn

rn

तो वहीं इंग्लैंड की टीम यह टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर करने उतरी है, इंग्लिश टीम ने अपनी पहली पारी में 283 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी जारी है। लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में दो विकेट गंवाकर 115 रन बना लिए हैं। फिलहाल उस्मान ख्वाजा 152 गेंदों में 47 रन और स्टीव स्मिथ 20 गेंदों में 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 283 रन बनाए थे। इस हिसाब से ऑस्ट्रेलिया अब भी इंग्लैंड से 168 रन पीछे है। rn

rn

बता दें कि आज ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 61 रन से आगे खेलना शुरू किया और लंच तक पहले सेशन में सिर्फ 54 रन ही बना सके और एक विकेट गंवाया। लाबुशेन के रूप में आज ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र झटका लगा, वह 82 गेंदों में नौ रन बनाकर आउट हुए।

rn

तो वहीं उनके और ख्वाजा के बीच दूसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी हुई। ख्वाजा टेस्ट करियर के 24वें अर्धशतक के नजदीक हैं, वहीं स्मिथ 13 रन बना चुके हैं। डेविड वॉर्नर 24 रन बनाकर आउट हुए थे। इंग्लैंड की ओर से अब तक मार्क वुड और क्रिस वोक्स को एक-एक विकेट मिला है।rn

Share This Article