बम और भूकंप का भी नहीं होगा असर, आसमान-जमीन के बीच चलेगी ट्रेन, भारत में बना दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल

Admin
3 Min Read
Even bombs and earthquakes will not have any effect, trains will run between sky and ground, world's highest railway bridge built in India

आज तक आपने देश और दुनिया में अनेकों ब्रिज देखें होंगे, लेकिन आज हम जिस ब्रिज के बारे में आपको बताने जा रहा है उस पर ना तो बम का असर होगा और ना ही भूकंप का। जी हां आपको बता दें कि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे ब्रिज बनकर तैयार हो रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं इस ब्रिज के बारे में विसेतार से आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहें।

दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल (Chenab Bridge)

आपको बता दें कि यह विशाल पुल जम्मू-कश्मीर की वादियों में स्थित है, दरअसल पिछले कई सालों से चिनाब ब्रिज पर काम चल रहा है। तो वहीं इस ब्रिज के काम को पूरा करने के लिए भारतीय रेलवे ने 100 डे एक्शन प्लान तैयार किया है। तो चलिए आपको इस ब्रिज की खासियत बताते हैं, आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहें।

जानिए चिनाब ब्रिज की खासियत!

Even bombs and earthquakes will not have any effect, trains will run between sky and ground, world's highest railway bridge built in India
Even bombs and earthquakes will not have any effect, trains will run between sky and ground, world’s highest railway bridge built in India
  • जम्मू-कश्मीर में कटरा-बनिहाल सेक्शन पर उद्धमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक प्रोजेक्ट पर चिनाब ब्रिज बनाया जा रहा है,
  • तो वहीं चिनाब नदी के ऊपर बने इस पुल की ऊंचाई 359 मीटर है,
  • इसके साथ ही खास बात ये है कि यह हाइट एफिल टॉवर से 35 मीटर ज्यादा है,
  • इसके साथ ही चिनाब ब्रिज को बनाने में 93 डेक सेगमेंट का इस्तेमाल किया गया है और हर डेक सेगमेंट का वजन 85 टन है,
  • आप अब खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि इस पुल को खड़ा करने में कितना लोहा लगा है,
  • सबसे खास बात ये है कि पहाड़ों के बीच और नदी के ऊपर बने चिनाब ब्रिज पर भूकंप और धमाके का कोई असर नहीं होगा, क्योंकि यह पुल ब्लास्ट और भूकंप रोधी है,
  • इस पुल को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इस पर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन को दौड़ाया जा सकता है साथ ही इस ब्रिज की उम्र करीब 120 साल है,
  • चिनाब ब्रिज को कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड की देखरेख में तैयार किया गया है,
  • इस पुल की निर्माण लागत 1486 करोड़ रुपये है,
  • चिनाब ब्रिज को तैयार करने में आईआईटी, डीआरडीओ, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया समेत कई इंटरनेशनल एजेंसियों ने अपना योगदान दिया है।

जानिए कब दौडेगी चिनाब ब्रिज पर ट्रेन?

आपको बता दें कि चिनाब ब्रिज को लेकर टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल ओपन होने की संभावना है। तो वहीं रेलवे के अधिकारी ने बताया- चिनाब ब्रिज बनकर पूरी तरह से तैयार है, जैसे ही 111 किलोमीटर लंबा कटरा-बनिहाल सेक्शन तैयार हो जाता है तो यह ब्रिज ट्रेनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।

Share This Article