UGC Declares Fake Universities List 2023: यूजीसी (UGC) यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने 20 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित कर दिया है। बता दें कि यूजीसी ने कहा कि (UGC) उन्हें कोई भी डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं है।rn
rn
दिल्ली में सबसे ज्यादा फेक यूनिवर्सिटीज rn
आपको बता दें कि यूजीसी (UGC) की फेक यूनिवर्सिटी लिस्ट में सबसे ज्यादा दिल्ली की 8 यूनिवर्सिटीज को शामिल किया गया है, तो वहीं उत्तर प्रदेश की 4 यूनिवर्सिटी को फेक घोषित किया गया है। यूजीसी ने कहा- कर्नाटक, महाराष्ट्र, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और केरल में भी फर्जी विश्वविद्यालय हैं।rn
rn
ऐसी डिग्री नहीं होगी मान्यrn
दरअसल यूजीसी (UGC) ने बीते दिन बुधवार को बयान जारी करते हुए कहा- ऐसा संज्ञान में यह आया है कि कई संस्थान यूजीसी अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत डिग्री प्रदान कर रहे हैं। ऐसे विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान की गई डिग्री न तो मान्यता प्राप्त होगी और न ही उच्च शिक्षा या रोजगार के उद्देश्य से मान्य की जाएगी। तो वहीं यूजीसी (UGC) सचिव मनीष जोशी ने कहा- ये विश्वविद्यालय नहीं हैं और किसी को भी कोई भी डिग्री प्रदान करने का अधिकार है.rn
rn
ये हैं दिल्ली के फर्जी विश्वविद्यालrn
- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंज फिजिकल हेल्थ साइंसेज,rn
- कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड,rn
- यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी,rn
- वोकेशनल यूनिवर्सिटी,rn
- एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी,rn
- इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग,rn
- विश्वकर्मा ऑपेन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ इंप्लॉयमेंट,rn
- आध्यात्मिक विश्वविद्यालय
rn
ये है यूपी के फर्जी विश्वविद्यालयrn
- गांधी हिंदी विद्यापीठ,rn
- नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी,rn
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी,rn
- भारतीय शिक्षा परिषद।rn
rn
एडमीशन से पहले सलाह लें छात्रrn
बता दें कि यूजीसी (UGC) ने कहा- विश्वविद्यालयों पर कार्रवाई की जा रही है, साथ ही कहा कि यूजीसी स्टूडेंट को सचेत किया है कि इस तरह के फर्जी विश्वविद्यालयों के झांसे में आकर अपना भविष्य खराब न करें।
rn
rn
ये है हेल्पलाइन नंबरrn
बता दें कि किसी भी कॉलेज, इंस्टीट्यूट या विश्वविद्यालय में एडमीशन से पहले हेल्पलाइन नंबर 1800111656, 18001805522 पर कॉल कर सलाह लें। या फिर ई-मेल [email protected] पर मदद लें।rn