हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो यानी ACB भ्रष्टाचार के खिलाफ तेजी से कार्रवाई कर रही है, इसी कड़ी में फरीदाबाद में आबकारी विभाग में तैनात एक्साइज टैक्सेशन ऑफिसर यानी ETO को ACB ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। साथ ही टीम ने अफसर से 5 लाख 20 हजार रुपए बरामद किए हैं। इसी के साथ ही अफसर की पहचान भूषण कुमार के रूप में हुई है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
खबरों के मुताबिक अफसर भूषण कुमार ने ट्रांसपोर्ट की गाड़ी पकड़ी थी, जिसको छुड़वाने के लिए ट्रांसपोर्ट कंपनी ने ETO से संपर्क किया तो इसके लिए 5 लाख 20 हजार रुपए मांगे। तो वहीं ETO ने अपने कार्यालय के चपरासी मनोज फौजी और एक दलाल चुन्नी लाल के माध्यम से रिश्वत ली। जिसकी शिकायत कंपनी ने इसकी ACB को दी।
शिकायत के बाद ACB ने की कार्रवाई
तो वहीं ACB ने सेक्टर 12 स्थित कार्यालय में रेड की, यहां पहले चपरासी को पकड़ा जिसके बाद उसने पूरे मामले का खुलासा किया। फिलहाल टीम तीनों से पूछताछ कर रही है।