Farmer Protest Update: अगले आदेश तक हरियाणा में इंटरनेट बंद, जानें कब बहाल होगी सेवाएं?

Admin
1 Min Read
Farmer Protest Update: Internet closed in Haryana till further orders, know when the services will be restored?

Farmer Protest Update Live: पिछले 6 दिनों से पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली जाने की जिद में हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। इसी के चलते हरियाणा में इंटरनेट सेवाएं बंद है। दरअसल किसानों के आंदोलन के हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ाई गई है। तो वहीं अब 19 फरवरी रात 12 बजे तक इंटरनेट पर पाबंदी रहेगी।

Farmer Protest Update: Internet closed in Haryana till further orders, know when the services will be restored?

Farmer Protest Update: Internet closed in Haryana till further orders, know when the services will be restored?आपको बता दें कि अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद  और सिरसा  में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। दरअसल इससे पहले 11 फरवरी को सुबह छह बजे से लेकर 13 फरवरी की रात 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगाई थी। इसके साथ ही एसएमएस और डोंगल सर्विस पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था।

 

Share This Article