Farmers Protest: ‘आंदोलन करने वाले किसान नहीं, कुछ लोग गिरोह के रूप में कर रहे काम’- जेपी दलाल

First Ever News Admin
5 Min Read

चंडीगढ़: आंदोलन करने वाले किसान नहीं, कुछ लोग गिरोह के रूप में काम कर रहे है, किसानों के आंदोलन को लेकर ये कहना है हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल का।rn

बता दें कि चंडीगढ़ में जेपी दलाल ने बुधवार को कहा कि कुरुक्षेत्र में आंदोलनकारियों पर सिर्फ पानी की बौछारें की गई थी। अगर हाईवे बंद करेंगे और लोगों को आने जाने नहीं देंगे तो, सरकार के पास उन्हें जबरदस्ती हटाने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है।rn

rn

Farmers Protest: ‘आंदोलन करने वाले किसान नहीं, कुछ लोग गिरोह के रूप में कर रहे काम’- जेपी दलाल

कुछ लोग राज्य में गिरोह के रूप में काम करते हैं- जेपी दलालrn

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने आंदोलनकारी किसानों के जख्मों पर मरहम लगाने की बजाय उन्हें ही सवालों के घेरे खड़ा कर दिया है। जेपी दलाल ने कहा कि कुछ लोग राज्य में गिरोह के रूप में काम करते हैं। अपनी मर्जी से किसी भी समय सड़क जाम कर देते हैं। इन लोगों का किसानों और आम लोगों के हितों से कोई लेना देना नहीं है। यह लोग विपक्षी दलों के नेताओं के संपर्क में हैं और उनके कहने पर आंदोलन को अंजाम देते हैं।rn

rn

विवादित बयानों को लेकर कई बार चर्चा में रह चुके हैं जेपी दलाल rn

कृषि मंत्री जेपी दलाल पहले भी अपने विवादित बयानों को लेकर कई बार चर्चा में रह चुके हैं। जेपी दलाल ने कहा कि आंदोलनकारियों पर सिर्फ पानी की बौछारें की गई थी। अगर हाईवे बंद करेंगे और लोगों को आने जाने नहीं देंगे तो सरकार के पास उन्हें जबरदस्ती हटाने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है। सरकार हाईवे बंद नहीं रख सकती। ऐसे लोगों को क्या अधिकार है कि वह जब चाहें हाईवे बंद कर दें।rn

rn

सड़क खाली कराना प्रशासन की जिम्मेदारी थी- जेपी दलाल rn

जेपी दलाल ने इन आंदोलनकारियों को वास्तविक किसान मानने से इन्कार किया। उन्होंने कहा कि हम किसानों के हित के फैसले लेते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से किसानों के नाम पर राजनीति करने वाले लोगों को यह मंजूर नहीं है। आंदोलन करने वाले वह लोग हैं, जो आढ़ती हैं। उनका खेती से कोई लेना देना नहीं है। वह अपनी राजनीतिक पार्टी बनाकर चुनाव लड़ते हैं। हाई कोर्ट के आदेश को भी नहीं मानते। ऐसे लोगों से सड़क खाली कराना प्रशासन की जिम्मेदारी थी।rn

rn

कोई भी प्रदेश MSP पर सूरजमुखी की खरीद नहीं करता- जेपी दलाल rn

rn

कृषि मंत्री ने एक सवाल का अजीब जवाब देते हुए कहा कि पूरे उत्तर भारत में कोई भी प्रदेश एमएसपी पर सूरजमुखी की खरीद नहीं करता। हरियाणा अकेला प्रदेश है, जिसने सूरजमुखी उत्पादक किसानों के लिए 6400 रुपये क्विंटल की एमएसपी घोषित की है।rn

इसके बाद भी एमएसपी पर खरीद क्यों नहीं की जा रही, इस सवाल का जवाब दलाल ने यह दिया कि हम मार्केट का रुख देख रहे हैं। फिलहाल, हम डायरेक्ट किसानों के खाते में एक हजार रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से डाल रहे हैं। मार्केट में जब सूरजमुखी का रेट ठहर जाएगा तो उस हिसाब से भावांतर भरपाई योजना की एक हजार रुपये की राशि को बढ़ाया जा सकता है।rn

rn

हमसे बेहतर किसान हितैषी कोई नहीं है- जेपी दलाल

कृषि मंत्री ने दलील दी कि राज्य में सिर्फ 50 हजार एकड़ में सूरजमुखी की फसल होती है। जेपी दलाल ने अपनी बड़ाई करते हुए कहा कि हमसे बेहतर किसान हितैषी कोई नहीं है। लेकिन कुछ राजनीति के मोहरे लोग हैं, जो किसान के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं। उन्होंने विपक्ष से पूछा कि अपनी सरकारों में उन्होंने सरसों, बाजरा व सूरजमुखी की फसलें कब एमएसपी पर खरीदी हैं।rn

rn

rn

Share This Article