महाराष्ट्र के सोलापुर में चौकाने वाला मामला सामने आया है, यहां 14 साल के बेटे का हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। खबरों के मुताबिक एक शख्स ने पॉर्न देखने की शिकायत मिलने पर अपने 14 साल के बेटे की हत्या कर दी। तो वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सोलापुर के भवानी पेठ निवासी विजय सिदाराम बट्टू (43) है। बीते 28 जनवरी को उनकी पत्नी कीर्ति ने सोलापुर के जोधभावी पेठ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी।
ये है पूरा मामला
खबरों के मुताबिक मुताबिक बच्चा 13 जनवरी को लापता हो गया था, मामला दर्ज होने के बाद वह तुलजापुर रोड पर मृत पाया गया। तो वहीं पुलिस टीम शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ले गई। पहले इस मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन हत्या का खुलासा 28 जनवरी की सुबह तब हुआ जब विजय बट्टू ने अपने घर पर जुटे परिजनों को बताया कि उससे बहुत बड़ी गलती हो गई है।
तो वहीं FIR में दर्ज है कि विजय ने परिवार को बताया कि वह स्कूल से लगातार विशाल के खिलाफ शिकायतें सुन रहा था, उसकी हरकतों से परेशान था, उसकी ब्लू फिल्में देखने की आदत से परेशान था। इसलिए उसने ऐसा फैसला लिया और उसकी हत्या कर दी।
13 जनवरी की रात करीब 8 बजे वह अपने बेटे को मोटरसाइकिल पर तुलजापुर रोड पर ले गया और उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बेटे विशाल को कोल्ड ड्रिंक में सोडियम नाइट्रेट मिलाकर पिलाने की बात स्वीकार की। इसके बाद वह विशाल को घटनास्थल पर छोड़कर घर लौट आया।
पुलिस ने विजय को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर अजय जगताप ने कहा- सोलापुर में औद्योगिक उद्देश्यों के लिए सोडियम नाइट्रेट उपलब्ध है। यह जहरीला होता है और इसका उपयोग पावरलूम उद्योग में किया जाता है। विजय सोडियम नाइट्रेट पाउडर खरीदने में कामयाब रहा और जहर देकर अपने बेटे को मार डाला।