Fukrey 3 Box office Collection: ‘फुकरे 3’ ने बटोरे इतने करोड़, जानें अब तक की कमाई

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, Bollywood News, Fukrey 3 Box office Collection: ‘फुकरे 3’ बॉक्‍स ऑफ‍िस पर लगातार धमाल मचा रही है। आपको बता दें कि इसी साल यानी साल 2023 में एक के बाद एक दमदार फिल्में आ रही है। चाहे फिर गदर-2 हो या फिर ओएमजी-2 की सफलता।

rn

अगर बात करें इस समय फुकरे 3 की तो, इस फिल्म का बॉक्‍स ऑफ‍िस पर क्रेज दिख रहा है। आपको बता दें कि महज 4 दिनों में इस फ‍िल्‍म ने भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर करीब 43.55 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। rn

rn

‘फुकरे 3’ ने किया इतने का कारोबारrn

तो वहीं इंडस्‍ट्री ट्रैकर के आंकड़ों के अनुसार 28 सितंबर 2023 को रिलीज हुई ‘फुकरे 3’ ने पहले दिन भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 8.82 करोड़ रुपये का कारोबार किया। तो वहीं शुक्रवार को फ‍िल्‍म ने 7.81 करोड़ रुपये बटोरे। बात करे शनिवार की तो, फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन उछलकर 11.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और इसके बाद रविवार को फ‍िल्‍म ने 15.18 करोड़ रुपये भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर कमा लिए हैं। rn

rn

rn

4 दिनों में फ‍िल्‍म का कलेक्‍शनrn

आपको बता दें कि 4 दिनों में फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन 43.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। तो वहीं सोमवार के दिन नेशनल हॉलिडे हैं और अनुमान है कि इसका फायदा फुकरे 3 को मिलने वाला है। फ‍िल्‍म आज भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर करीब 12 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। rn

rn

‘फुकरे 2’ के 6 साल बाद ‘फुकरे 3’ रिलीजrn

आपको बता दें कि ‘फुकरे 2’ के हिट होने के 6 साल बाद ‘फुकरे 3’ रिलीज हुई है। तो वहीं हनी यानी पुलकित शर्मा, बिल्‍ला यानी मनजोत सिंह, चूचा यानी वरुण शर्मा, पंडित जी यानी पंकज त्रिपाठी और भोली पंजाबन यानी रिचा चड्ढा फुकरे 3 की बड़ी हाइलाइट्स हैं।rn

rn

तो वहीं ट्रेलर देखकर पता चलता है कि भोली पंजाब दिल्‍ली के चुनावों में किस्‍मत आजमाने जा रही है और उसे चुनौती देने के लिए चूचा मैदान में उतर जाता है। rn

rn

बता दें कि फ‍िल्‍म को मृगदीप सिंह लांबा ने निर्देशित किया है, दरअसल उन्‍होंने फ‍िल्‍म का दूसरा भाग भी तैयार किया था। फुकरे 3 का बजट करीब 55 करोड़ रुपये बताया जाता है। उस हिसाब से यह अपनी लागत निकालने वाली है और जल्‍द हिट या सुपरहिट की श्रेणी में आ जाएगी। rn

Share This Article