First Ever News, नई दिल्ली, G20 summit: राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 (G20 summit) समिट के चलते कई दिनों तक दिल्ली में वाहनों की नो एंट्री रहेगी। आपको बता दें कि आज यानी 7 सितंबर से ही दिल्ली में उत्तरप्रदेश (UP) की ओर से जाने वाले वाहनों को दिल्ली सीमा के बाहर ही रोका दिया जाएगा।
rn
तो वहीं ऐसे में बसों की दिल्ली में नो एंट्री रहेगी, साथ ही कई ट्रेनें भी रद्द रहेंगी, जिसके चलते यात्रियों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। आइए बताते हैं- बस, ट्रेन, एयरपोर्ट, मेट्रो से स्कूल-कॉलेज, दफ्तर तक G-20 समिट के दौरान क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा।rn
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में जी-20 समिट (G20 summit) में शामिल होने वाले महमानों के लिए खास तैयारियां भी कर ली गई हैं। इसी दौरान दिल्ली वालों पर असर पड़ने वाला है, तो वहीं दिल्ली पुलिस के अनुसार सिर्फ नई दिल्ली एरिया में ट्रैफिक बाधित रहेगा। तो वहीं साथ ही दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें। बता दें कि ये एडवाइजरी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट से लेकर दिल्ली पुलिस के तमाम प्लेट्फॉर्मस पर उपलब्ध है।
rn
एमरजेंसी सेवा में लगे लोगों को इजाजतrn
दरअसल 8, 9 और 10 सिंतबर को सिर्फ नई दिल्ली एरिया कंट्रोल जोन है, जहां आम ट्रैफिक नहीं चलेगा। लेकिन एमरजेंसी सेवा में लगे लोग या अस्पताल जाने वाले लोगों को आने-जाने की इजाजत होगी।rn
rn
नई दिल्ली में स्कूल-दफ्तर, बैंक और वित्तीय संस्थान रहेंगे बंदrn
आपको बता दें कि नई दिल्ली एरिया को कंट्रोल जोन में रखा गया है, इसलिए सभी स्कूल-दफ्तर के साथ-साथ नई दिल्ली जिले के तहत आने वाले बैंक और वित्तीय संस्थानों को भी बंद रखा जाएगा और पुलिस द्वारा पहले से चिह्नित दुकानों और व्यावसायिक जगह भी बंद रहेंगी। तो वहीं सभी आवश्यक वस्तुओं से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी, नई दिल्ली में मौजूद प्राइवेट ऑफिस भी इन दिनों बंद रहेंगे।rn
rn
एयरपोर्ट रूट पर भी पाबंदीrn
तो वहीं इसके साथ ही नई दिल्ली इलाके के बाहर जो लोग रहते हैं, वहां किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई गई है। वो लोग नई दिल्ली एरिया को बाईपास करते हुए कहीं भी जा सकते हैं। साथ ही नई दिल्ली के अलावा धौलाकुआं और द्वारका इलाके में भी कुछ पाबंदियां रहेंगी, लेकिन ये रूट बंद नहीं होंगे।rn
rn
स्कूल-कॉलेज-दफ्तर सब बंदrn
इसके अलावा दिल्ली सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार राजधानी में 8 से 10 सितंबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। तो वहीं इसके अलावा दिल्ली सरकार और एमसीडी (MCD) के सभी दफ्तर भी इन तीन दिनों तक बंद रहेंगे और सभी के सभी दफ्तर भी बंद रहेंगे।rn
rn
मेट्रो, फ्लाइट्स, ट्रेन, बस, ऑटो-टैक्सीrn
- आपको बता दें कि 7 सितंबर को सबसे पहले व्यावसायिक वाहनों को प्रतिबंधित किया जाएगा। तो वहीं जरूरी वस्तुओं को लेकर आ रहे वाहनों पर मनाही नहीं होगी, rn
- इसके अलावा मेट्रो सुबह 4 बजे से चलेगी, किसी तरह की कोई फ्लाइट्स या ट्रेनों पर प्रतिबंध नहीं लगाई गई है,rn
- तो वहीं डीटीसी बसों पर भी कोई पाबंदी नहीं है, हालांकि नई दिल्ली इलाके से इन्हें डायवर्ट कर दिया जाएगा,rn
- इंटर स्टेट बसें भी दिल्ली में आ या जा सकेंगी लेकिन इसके स्टॉपेज में बदलाव देखा जा सकता है,rn
- तो वहीं ऑटो-टैक्सी भी चलेंगी, लेकिन नई दिल्ली एरिया में प्रतिंबध रहेगा।