Gadar 2 के ट्रेलर लॉन्च पर सनी देओल का बड़ा बयान, बताया भारत-पाक के ‘नफरत’ का कारण

First Ever News Admin
2 Min Read

Gadar 2: बॉलीवुड स्टार और पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल ने भारत और पाकिस्तान के बीच ‘नफरत’ के लिए राजनीतिक खेल को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि अभिनेता ने कारगिल दिवस पर ‘गदर 2’ के भव्य ट्रेलर लॉन्च के दौरान यह टिप्पणी की।rn

rn

बता दें कि अभिनेता सनी देओल ने भारत और पाकिस्तान के बीच नफरत के लिए ‘सियासी खेल’ को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि दोनों देशों के लोगों के दिलों में एक-दूसरे के लिए ‘समान प्यार’ है। अपनी आने वाली फिल्म ‘गदर 2’ का ट्रेलर जारी करने के लिए बुधवार रात को आयोजित कार्यक्रम में अभिनेता ने कहा कि दोनों देशों के लोग एक-दूसरे से लड़ना नहीं चाहते हैं। अभिनेता ने कहा- यह केवल इस बारे में नहीं है कि क्या देना है और क्या लेना है, यह इंसानियत के बारे में है। दोनों देशों के बीच कोई झगड़ा नहीं होना चाहिए।rn

देखें गदर-2 का ट्रेलर

rn

‘गदर 2’ का सीक्वल हैrn

बता दें कि ‘गदर’ एक प्रेम कथा, जो 2001 में रिलीज़ हुई थी, अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और 1947 में भारत के विभाजन के दौरान सेट की गई भारतीय हिंदी भाषा की रोमांटिक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म। बूटा सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म गदर में सनी देओल हैं। अमीषा पटेल, अमरीश पुरी और लिलेट दुबे ने मुख्य भूमिका निभाई। 2001 में, इस भूमिका के लिए ऑडिशन देने वाली 500 लड़कियों में से अमीषा को सकीना का रोल मिला। rn

rn

11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है ‘गदर 2’rn

इस फिल्म में 1971 में सेट, ‘गदर 2’ में तारा सिंह को लाहौर, पाकिस्तान लौटते हुए दिखाया जाएगा। अपने बेटे चरणजीत को वापस लाने के लिए भारत विरोधी ‘क्रश इंडिया’ अभियान चलाया जा रहा है। अनिल और zee स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित, ‘गदर 2’ 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है। rn

rn

Share This Article