Gadar 2 Box Office Collection Day 9: ‘गदर 2’ ने 9वें दिन फिर तोड़ा रिकार्ड, कमाई में इन फिल्मों को पछाड़ा

First Ever News Admin
3 Min Read

Gadar 2 Box Office Collection Day 9: सनी देओल (Sunny Deol) की गदर-2 बॉक्स ऑफिस को हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है। आपको बता दें कि शुक्रवार को धुआंधार कमाई करने वाली ‘गदर 2’ (Gadar-2) ने अब शनिवार को भी कमाल कर दिया, दूसरे शनिवार को इसका कलेक्शन एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। rn

rn

आपको बता दें कि ‘गदर 2’ (Gadar-2) ने 8वें दिन की कमाई से 300 करोड़ का आंकड़ा बड़े आराम से पार कर लिया। तो वहीं फिल्म ‘पठान’ के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाली यह दूसरी सबसे तेज फिल्म बन गई। दरअसल दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी फिल्म के लिए बहुत धमाकेदार रही। आज तक कोई भी फिल्म दूसरे शुक्रवार को ऐसी कमाई नहीं कर पाई है जो ‘गदर 2’ ने की। rn

rn

ये है ‘गदर 2’ की 9वें दिन की कमाई rn

आपको बता दें कि दूसरे शनिवार को ‘गदर 2’ (Gadar-2) की कमाई ने एक बार फिर बड़ा उछाल लिया है। तो वहीं ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में 50{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} के करीब उछाल आया है। तो वहीं पहले 6 दिन लगातार 30 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली ‘गदर 2’ (Gadar-2) एक बार फिर इस आंकड़े को पार कर गई है। इस फिल्म ने 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 32 से 33 करोड़ रुपये तक का बिजनेस किया है,इसी के साथ इंडिया में फिल्म (Gadar-2) का कुल नेट कलेक्शन 335 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है।rn

rn

ये फिल्में भी नहीं बना पाई ऐसा रिकार्डrn

आपको बता दें कि ‘गदर 2’ (Gadar-2) ने दूसरे शनिवार को जितना कलेक्शन किया है, उतना बड़ी-बड़ी हिंदी फिल्में नहीं कर पाईं। अगर बात करें बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म ‘पठान’ की तो, दूसरे शनिवार को 22.5 करोड़ का कलेक्शन किया था, लेकिन शाहरुख की फिल्म, पिछले साल की धमाकेदार हिट ‘द कश्मीर फाइल्स’ से पीछे थी।

rn

तो वहीं अनुपम खेर की फिल्म ने दूसरे शनिवार को 24.8 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन अब तक इस लिस्ट में सबसे ऊपर ‘बाहुबली 2’ थी जिसकी दूसरे शनिवार की कमाई 26 करोड़ से ज्यादा थी। फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar-2) ने इन सभी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है, और अब दूसरे शनिवार को 30 करोड़ से ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड सनी देओल की फिल्म के नाम हो गया है।rn

rn

Share This Article