skip to content

शराब पीने में भारत के इस राज्य की लड़कियां नंबर वन, जानें आपका राज्य का नंबर?

Admin
3 Min Read
Girls of this state of India are number one in drinking alcohol, know the number of your state?

Girls Drinking Alcohol State: शराब पीने को लेकर अक्सर लोगों के मन में अलग-अलग धारणाएं बनी रहती है, कोई शराब पीने वालों को बेवड़ा तो कोई शराबी बोलता है। वैसे क्या आप जानते हैं कि हमारे देश के किस राज्य की लड़कियां सबसे ज्यादा शराब पीती हैं, अगर नहीं जानते तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।

Girls of this state of India are number one in drinking alcohol    

Girls of this state of India are number one in drinking alcohol, know the number of your state?
Girls of this state of India are number one in drinking alcohol, know the number of your state?

आपको बता दें कि साल 2019-22 के राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS-5) के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में 15 वर्ष से अधिक उम्र की 24% लड़कियां शराब का सेवन करती हैं। दरअसल यह भारत में किसी भी अन्य राज्य की तुलना में सबसे अधिक है। तो वहीं दूसरे स्थान पर सिक्किम है, जहां 16% लड़कियां शराब पीती हैं। इसके बाद गोवा जहां 15% , तो वहीं  मिजोरम में 14%  और मेघालय में 13% का स्थान आता है।

Girls of this state of India are number one in drinking alcohol

दरअसल ये आंकड़े केवल उन महिलाओं को दर्शाते हैं, जिन्होंने सर्वेक्षण में स्वीकार किया कि वे शराब पीती हैं। लेकिन असल में इनकी संख्या इससे ज्यादा हो सकती है। तो चलिए अब आपको बताते हैं शराब पीने के कारणों के बारे में…

ये हो सकते हैं शराब पीने के कारण!

  • सामाजिक दबाव- लड़कियां अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों के दबाव में शराब पीना शुरू कर सकती हैं।
  • तनाव- कुछ लड़कियां तनाव से निपटने के लिए शराब पी सकती हैं।
  • मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं- लड़कियां अवसाद या चिंता जैसी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के कारण शराब पी सकती हैं।
  • अन्य कारण- कुछ लड़कियां जिज्ञासा या प्रयोग के कारण शराब पी सकती हैं, शराब पीने के कई नकारात्मक परिणाम हो सकते हैं।
  • स्वास्थ्य समस्याएं– Alcohol पीने से यकृत, हृदय और मस्तिष्क को नुकसान हो सकता है, यह कैंसर और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा भी बढ़ा सकता है।
  • मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं– शराब पीने से अवसाद और चिंता जैसी मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं या बढ़ सकती हैं।
  • सामाजिक समस्याएं- Alcohol पीने से रिश्तों, काम और शिक्षा में समस्याएं हो सकती हैं।
  • हिंसा- शराब पीने से घरेलू हिंसा और अन्य प्रकार की हिंसा का खतरा बढ़ सकता है।
Share This Article