First Ever News, Gold-Silver Rate Today: सातवें आसमान पर चल रहे सोने और चांदी के रेट धड़ाम से निचे गिरे हैं, अगर आप भी त्योहारों से पहले सोना और चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए ये अच्छा समय है। आपको बता दें कि सर्राफा बाजार में आज सोना-चांदी सस्ता हुआ है। बता दें कि सोमवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 59129 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज सुबह 58922 रुपये पर आ गया है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ता हुआ है।rn
आज के सोने-चांदी के भाव
बता दें कि आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 58686 रुपये तक आ गए हैं, तो वहीं 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 53973 रुपये का हो गया है। इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 44192 पर आ गए हैं, जबकि 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज सस्ता होकर 34469 रुपये में आ गया है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 71364 रुपये की हो गई है।
ऐसे जानें सोने-चांदी का रेट
अगर आप भी घर बैठे हर रोज सोने- चांदी के भाव जानना चाहते है तो आप जान सकते है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हॉं। जिसके बाद कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।rn
rn