Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है, आपको बता दें कि अब रेल विभाग ने धार्मिक नगरी सुल्तानपुर लोधी स्टेशन पर लंबी दूरी की 2 साप्ताहिक गाड़ियों को स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है। तो वहीं विभाग की सूचना के अनुसार शहीद कैप्टन तुषार महाजन-भावगनर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 19107-19108 जन्मभूमि एक्सप्रैस को 18 मार्च को और कटड़ा-अहमदाबाद के मध्य चलने वाली गाड़ी नंबर 19415-19416 को 19 मार्च से सुल्तानपुर लोधी स्टेशन पर अप-डाऊन 2-2 मिनट का स्टॉपेज दिया जाएगा।
तो वहीं जन्मभूमि एक्सप्रैस सुबह 8.42 बजे और प्रात: 3.43 बजे, इसके अलावा कटड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रैस रात 8.23 बजे और रात 8.34 बजे सुल्तानपुर स्टेशन पर पहुंच कर रुका करेगी।