खुशखबरी! अब गरीब रथ में मिलेंगी राजधानी और वंदे भारत जैसी सुविधाएं, जानें अपडेट

Admin
2 Min Read
Good News! Now facilities like Rajdhani and Vande Bharat will be available in Garib Rath, know updates

GARIB RATH TRAIN NEWS: भारतीय रेलवे के यात्रियों के लिए खुशखबरी है, जी हां आपको बता दें कि अब आप गरीब रथ ट्रेनों में भी राजधानी और वंदे भारत जैसी सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे। तो चलिए आपको बताते है पूरी खबर विस्तार से..

जानिए क्या-क्या होंगे बदलाव?

Good News! Now facilities like Rajdhani and Vande Bharat will be available in Garib Rath, know updates
Good News! Now facilities like Rajdhani and Vande Bharat will be available in Garib Rath, know updates
  • नए कोच- रेलवे गरीब रथ ट्रेनों में थर्ड एसी इकोनॉमी कोच लगाएगा।
  • रूट- 26 मार्गों पर चलने वाली सभी गरीब रथ ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध होगी।
  • किराया- पुराने दरों से ही किराया वसूला जाएगा।
  • पहले चरण में- 9 ट्रेनों के बॉगियों को बदला जाएगा।
  • आरामदायक यात्रा-  नए कोचों में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।
  • यात्रियों की सुविधा- पुराने कोचों में यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए- यह बदलाव गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए रेल यात्रा को अधिक सुलभ बनाएगा।

इन लोगों को होगा फायदा

Good News! Now facilities like Rajdhani and Vande Bharat will be available in Garib Rath, know updates
Good News! Now facilities like Rajdhani and Vande Bharat will be available in Garib Rath, know updates
  • दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और अन्य शहरों से यूपी, बिहार और राजस्थान जाने वाले यात्री आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग, छात्र, वरिष्ठ नागरिकों को होगा फायदा।
  • यात्री संख्या में वृद्धि- बेहतर सुविधाओं के कारण गरीब रथ ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी।
  • राजस्व में वृद्धि- यात्री संख्या में वृद्धि से रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा।
  • रेलवे की छवि में सुधार– यह बदलाव रेलवे की छवि में सुधार करेगा और लोगों का रेलवे पर विश्वास बढ़ेगा।

जानिए बदलाव कब लागू होगा?

  • पहले चरण में- 9 ट्रेनों के बॉगियों को 2024 के अंत तक बदला जाएगा।
  • दूसरे चरण में- शेष 17 ट्रेनों के बॉगियों को 2025 के अंत तक बदला जाएगा।
Share This Article