Google Pixel smartphone: गुगल का बड़ा ऐलान, अब भारत में बनेंगे Pixel स्मार्टफोन

First Ever News Admin
1 Min Read

Fisrt Ever News, tech News, Google Pixel smartphone: सर्च इंजन कंपनी गूगल ने बड़ा ऐलान किया है। आपको बता दें कि गूगल (Google) भारत में पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन का निर्माण करेगी, तो वहीं ये 2024 से उपलब्ध होंगे। rn

rn

आपको बता दें कि कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी है। दरअसल गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (डिवाइस व सर्विसेज) रिक ओस्टरलोह ने कहा- कंपनी भारत में फोन बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय निर्माताओं के साथ साझेदारी करेगी। rn

rn

तो वहीं ओस्टरलोह ने गूगल फॉर इंडिया कार्यक्रम में कहा- हम भारत में गूगल पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन का निर्माण शुरू करेंगे। आपको बता दें कि उन्होंने दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में यह घोषणा की। rn

rn

rn

Share This Article