Gramin Dak Sevak Recruitment 2023: ग्रामीण डाक सेवक पदों पर फिर से आवेदन का मौका, फटाफट करें अप्लाई

First Ever News Admin
2 Min Read

GDS यानी ग्रामीण डाक सेवक के 12 हजार 828 पदों पर भारतीय डाक विभाग की ओर से भर्ती निकाली गयी थी, जो उम्मीदवारों इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन नहीं कर पाया था, और अब भर्ती में भाग लेना चाहते हैं उनके लिए काम की अच्छी खबर है।rn

rn

बता दें कि भारतीय डाक विभाग की ओर से एप्लीकेशन विंडो एक बार फिर से ओपन की जा रही है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज यानी 16 जून से शुरू होकर 23 जून 2023 तक जारी रहेगी। rn

rn

इन राज्य/डिवीजन के उम्मीदवार कर सकते है आवेदनrn

बता दें कि भारतीय डाक विभाग की ओर से एप्लीकेशन प्रोसेस सभी राज्यों/डिवीजन के लिए ओपन नहीं की जा रही है। 16 से 23 जून तक एप्लीकेशन प्रॉसेस मेघालय, सिक्किम, त्रिपुरा और मणिपुर के लिए ओपन की जा रही है। rn

rn

त्रुटि में संशोधन कर सकेंगेrn

तो वहीं जिन उम्मीदवारों से आवेदन पत्र भरते समय कोई त्रुटि हो जाएगी तो वे उसमें संशोधन कर सकेंगे, भारतीय डाक विभाग की ओर से करेक्शन पैनल 24 जून 2023 को ओपन किया जायेगा, जो 26 जून 2023 तक एक्टिव रहेगा, उम्मीदवार इसी समयावधि में अपने आवेदन पत्र में संशोधन कर सकेंगे।rn

rn

ऐसे करें आवेदनrn

  • उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा,rn
  • इसके बाद वे अपना राज्य चुनें और उस पर क्लिक करेंrn
  • इसके बाद जगह चुनकर पहले पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण कर लेंrn
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म पूर्ण रूप से भर लेंrn
  • आवेदन पत्र भरने के साथ निर्धारित शुल्क जमा करेंrn
  • और अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
Share This Article