Gurugram Murder: दिल्ली के बाद अब गुरुग्राम से भी एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि यहां मुल्लाहेड़ा में सरेआम चाकुओं से गोद कर एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है। तो वहीं मामला सोमवार तकरीबन पौने 12 बजे का बताया जा रहा है। दरअसल 19 वर्षीय युवती अपनी मा के साथ काम के बाद घर जा रही थी, तभी राजकुमार नाम के युवक ने दोनो मां बेटी को रास्ते में रोक युवती को चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। चाकू मारने के बाद मृतका की मा ने आरोपी युवक को पकड़ा और चप्पलों से पिटाई कर दी है। तो वहीं ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।
rn
युवती पर शादी का दबाव बना रहा था आरोपीrn
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक कई दिनों से युवती पर शादी का दबाव बना रहा था, गुरुग्राम पुलिस PRO ने के अनुसार मृतका घरों ने डोमेस्टिक हेल्प मेड का काम करती थी, जबकि आरोपी लड़का हाउस कीपिंग का काम करता है। पहले से दोनो के परिवार एक दूसरे को जानते हैं और मूल रूप से यूपी बदायूं के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों परिवार गुरुग्राम पालम विहार में किराए के घरों में अलग-अलग रह रहे थे। दोनों के घरवाले पहले लड़का लड़की की शादी करना चाह रहे थे, हालांकि, बाद में किन्हीं कारणों से लड़के परिवार ने शादी से इंकार कर दिया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
rn