Happy Birthday PM Modi: आज 73वां जन्मदिन मना रहे पीएम मोदी, राष्ट्रपति से लेकर इन बड़े नेताओं ने दी बधाई

First Ever News Admin
4 Min Read

First Ever News, PM Modi Birthday: आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। तो वहीं इस मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) को देश और विदेशों से शुभकामनाएं मिल रही है। साथ ही देश के अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी PM को जन्मदिन की बधाई दी। तो वहीं आज इस खास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने बधाई दी।

Happy Birthday PM Modi: आज 73वां जन्मदिन मना रहे पीएम मोदी, राष्ट्रपति से लेकर इन बड़े नेताओं ने दी बधाई

देशवासियों को अपने अप्रतिम नेतृत्व से लाभान्वित करते रहें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मू ने सोशल मीडिया माध्यम (X) पर लिखा कि पीएम मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.. मेरी शुभेच्छा है कि अपनी दूरगामी दृष्टि और सुदृढ़ नेतृत्व से आप ‘अमृत काल’ में भारत के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा देशवासियों को अपने अप्रतिम नेतृत्व से लाभान्वित करते रहें।

Happy Birthday PM Modi: आज 73वां जन्मदिन मना रहे पीएम मोदी, राष्ट्रपति से लेकर इन बड़े नेताओं ने दी बधाई

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं -गृह मंत्री अमित शाह

तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा- अपनी दूरदर्शिता, अथक परिश्रम और नि:स्वार्थ सेवाभाव से करोड़ों लोगों के जीवन में समृद्धि और विश्वास लाने वाले देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री मोदी को मैं जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं साथ ही ईश्वर से आपकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं।

Happy Birthday PM Modi: आज 73वां जन्मदिन मना रहे पीएम मोदी, राष्ट्रपति से लेकर इन बड़े नेताओं ने दी बधाई

भारत के यशस्वी एवं कर्मयोगी प्रधानमंत्री को ढेरों शुभकामनाएं- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

तो वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत के यशस्वी एवं कर्मयोगी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं, उन्होंने भारत को न केवल नई पहचान दी है बल्कि संपूर्ण विश्व में उसका मान भी बढ़ाया है, लोक कल्याण और गरीब कल्याण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध पीएम मोदी ने भारत को विकास की नई बुलंदियों तक पहुंचाया है, मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की और दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना करता हूं।

Happy Birthday PM Modi: आज 73वां जन्मदिन मना रहे पीएम मोदी, राष्ट्रपति से लेकर इन बड़े नेताओं ने दी बधाई

राष्ट्र के सार्वभौमिक उत्कर्ष को अपने साकार स्वरूप प्रदान किए हैं- जेपी नड्डा

तो वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय जननेता पीएम मोदी को जन्मदिन की सादर शुभकामनाएं देता हूं, भारतीय संस्कृति की वैश्विक प्रतिष्ठा, जनता-जनार्दन के बहुआयामी विकास और राष्ट्र के सार्वभौमिक उत्कर्ष को अपने साकार स्वरूप प्रदान किए हैं।

Happy Birthday PM Modi: आज 73वां जन्मदिन मना रहे पीएम मोदी, राष्ट्रपति से लेकर इन बड़े नेताओं ने दी बधाई

आपका समर्पण और विजन अतुलनीय है- CM योगी

तो वहीं इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा- विकसित भारत के लिए आपका समर्पण और विजन अतुलनीय है, उन्होंने (X) पर लिखा- मां भारती के परम उपासक, नए भारत’के शिल्पकार, विकसित भारत के स्वप्नद्रष्टा, एक भारत-श्रेष्ठ भारत’के प्रति संकल्पित, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! विकसित भारत के निर्माण के लिए आपका समर्पण और विजन अतुलनीय है।rn

rn

मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने भी दी बधाईrn

तो वहीं इस मौके पर कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं.rn

Happy Birthday PM Modi: आज 73वां जन्मदिन मना रहे पीएम मोदी, राष्ट्रपति से लेकर इन बड़े नेताओं ने दी बधाई

rn

तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं, उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र का आशीर्वाद मिले।

Share This Article