Haryana: वरिष्ठ IAS विजय दहिया को ACB ने किया गिरफ्तार, पांच लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, चंडीगढ़: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को हरियाणा कैडर के आईएएस अफसर विजय दहिया (IAS Vijay Dahiya Arrested) को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि उनको पंचकूला की सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया है। rn

rn

बता दें कि उनके उपर हरियाणा कौशल रोजगार निगम में 5 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगा है। ज्ञात हो कि इससे पहले रिश्वत लेने के आरोप में पूनम चोपड़ा को ACB गिरफ्तार कर चुकी है, साथ ही उसके पास से रिश्वत के पांच लाख रुपये भी बरामद किए जा चुके हैं। rn

rn

rn

विजय दहिया ने लिखा था मुख्य सचिव को पत्रrn

तो वहीं विजय दहिया ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर एसीबी (ACB) की कार्रवाई को भी चुनौती दी थी। जिसके बाद हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की ओर से जांच में शामिल होने के लिए दहिया को नोटिस भेजा गया था। जिसके बाद इस एसीबी के समक्ष मंगलवार को विजय दहिया पेश हुए, एसीबी की टीम ने कई घंटे तक उनसे पूछताछ की, तो वहीं पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।rn


विजय दहिया के खिलाफ मिले अहम सबूत

आपको बता दें कि मामले में हरियाणा सीआईडी को जांच के दौरान विजय दहिया के खिलाफ कुछ अहम सबूत मिले हैं। तो वहीं पूरे मामले का खुलासा शिकायतकर्ता रिंकू मनचंदा के द्वारा ब्यूरो को दी शिकायत में हुआ था। जिसके बाद करनाल ACB की टीम ने पूनम चोपड़ा को गिरफ्तार किया था।rn

rn

rn

एडवांस ली थी 2 रुपए की पेंमेंटrn

बता दें कि शिकायत में बताया गया था कि हरियाणा रोजगार कौशल निगम के तत्कालीन आयुक्त विजय दहिया से वॉट्सऐप पर पूनम चोपड़ा ने उनके सामने बात की थी। जिसके बाद उन्होंने 40 लाख रुपये की पेमेंट लेने के लिए एडवांस में 2 लाख रुपए दे दिए थे। लेकिन जिस दिन शिकायतकर्ता पूनम चोपड़ा को बकाया तीन लाख रुपए देने आया तो उस दिन भी उसने शिकायतकर्ता के सामने विजय दहिया से बात की थी।rn

rn

rn

याचिका खारिज की जा चुकी हैrn

दरअसल पूनम चोपड़ा को तीन लाख रुपये की ट्रैप मनी के साथ गिरफ्तार किया गया था, जो उन्होंने फतेहाबाद के रिंकू मनचंदा से 50 लाख रुपए के बिलों को पास कराने के लिए थे। तो वहीं तब से दहिया ने पंचकूला की जिला कोर्ट के साथ पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab Haryana High Court) में अग्रिम जमानत याचिका डाल चुके हैं, लेकिन दोनों जगह से उनकी याचिका खारिज की जा चुकी है।rn

Share This Article