Haryana: बीरेंद्र सिंह ने छोड़ा BJP का दामन, 5 बार विधायक- दो बार राज्यसभा- एक बार लोकसभा सांसद रहे, पत्नी के साथ जॉइन की कांग्रेस

Admin
2 Min Read
Haryana: Birendra Singh left BJP, 5 times MLA, twice Rajya Sabha MP, once Lok Sabha MP, joined Congress with his wife.

Haryana news: हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है, यहां नेता पार्टियां बदलने में लगे हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रेम लता सिंह ने BJP को अलविदा कह दिया है। बता दें कि मंगलवार को दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में बीरेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी प्रेमलता के साथ कांग्रेस जॉइन कर ली है। तो वहीं इस दौरान हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने बीरेंद्र सिंह को कांग्रेस का पटका पहनाया। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूद रहे उन्होने   कहा- बीरेंद्र सिंह का पार्टी में स्वागत है, बीरेंद्र मेरे भाई जैसे हैं, और भाई के आने से भाई को खुशी होती ही है।

5 बार विधायक- दो बार राज्यसभा- एक बार लोकसभा सांसद रहे

Haryana: Birendra Singh left BJP, 5 times MLA, twice Rajya Sabha MP, once Lok Sabha MP, joined Congress with his wife.
Haryana: Birendra Singh left BJP, 5 times MLA, twice Rajya Sabha MP, once Lok Sabha MP, joined Congress with his wife.

आपको बता दें कि बीरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी पूर्व विधायक प्रेम लता सिंह ने सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को अपना इस्तीफा भेज दिया था।तो वहीं बीरेंद्र सिंह जींद की उचाना सीट से 5 बार विधायक और दो बार राज्यसभा और एक बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं। 43 साल तक कांग्रेस में रहने के बाद 2014 को लोकसभा चुनाव के बाद वो BJP में शामिल हो गए थे। कांग्रेस छोड़ने के पीछे की वजह उनके पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के साथ मतभेद रहे, लेकिन अब हुड्‌डा और बीरेंद्र सिंह फिर से एक-दूसरे के काफी करीब हो गए हैं।

बता दें कि चौधरी बीरेंद्र सिंह ने अपना पहला चुनाव उचाना से 1977 में लड़ा और वो बड़े मार्जिन से जीत हासिल करते हुए MLA बने। इसके बाद 1982 में फिर से वो उचाना से ही विधायक चुने गए। हालांकि बीरेंद्र सिंह चर्चा में उस वक्त आए जब उन्होंने हिसार लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को बड़े मार्जिन से हरा दिया था।

Share This Article