Haryana BPL Card: हरियाणा में BPL कार्ड को लेकर सीएम का बड़ा खुलासा, ये खबर जरुर पढ़ें

First Ever News Admin
3 Min Read

Haryana News: हरियाणा में बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card) को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज बड़ा खुलासा किया है। आपको बता दें कि उन्होने 2011 में कांग्रेस के राज में गरीबी रेखा से नीचे यानी (BPL) कार्ड जारी करने में अनियमितताओं को उजागर करते हुए खुलासा किया है। उन्होने कहा- कांग्रेस शासन के दौरान महंगे आवासों में रहने वाले व्यक्तियों को गलत तरीके से बीपीएल (BPL) कार्ड आवंटित किए गए थे। उन्होने कहा- ऐसे लगभग 50 लोगों के नाम उस समय अखबारों में छपे थे।rn

rn

विधानसभा में PPP से संबंधित मुद्दे का जवाब दे रहे थे मुख्यमंत्रीrn

आपको बता दें कि आज मानसुन सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री हरियाणा विधानसभा में विपक्ष द्वारा उठाए गए परिवार पहचान पत्र से संबंधित मुद्दे का जवाब दे रहे थे। इसके साथ ही सीएम ने जन हित और पात्र लाभार्थियों को लाभ देने के लिए वर्तमान राज्य सरकार द्वारा उठाए गए सुधारात्मक उपायों की भी जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में परिवार पहचान पत्र (PPP) के डेटा के माध्यम से जनवरी 2023 माह के दौरान साढ़े 12 लाख नये राशन कार्ड बनाये गए हैं। उन्होने कहा- यदि कोई व्यक्ति गलत तरीके से लाभ ले रहा है, तो उनका नाम काटने का भी प्रावधान सरकार ने किया है।rn

rn

परिवार पहचान पत्र (PPP) से जुड़ी त्रुटि को लेकर बोले मुख्यमंत्रीrn

ऐपको बता दें कि परिवार पहचान पत्र यानी (PPP) से संबंधित किसी भी विसंगति के संबंध में सीएम ने सदन को आश्वासन दिया, कि संबंधित विभाग सक्रिय रूप से सुधार प्रक्रियाओं में लगा हुआ है। साथ ही कहा- यदि किसी नागरिक के डेटा में कोई त्रुटि है तो वे आवेदन करके उसे ठीक करवा सकते हैं।rn

rn

इसके बाद सीएम ने पारदर्शिता और जवाबदेही के प्रति एक बार पुन: अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए आश्वासन दिया कि यदि परिवार पहचान अथॉरिटी से संबंधित नियमों को पहले सदन में पेश नहीं किया गया है। इसी सत्र के आगामी दो दिनों के भीतर नियमों को सदन में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा- किसी भी अधिनियम के बाद नियम बनाना प्रशासकीय व विधान कार्य है। rn

rn

Share This Article