पानीपत: सुताना गांव में चचेरे भाई ने ही भाई के परिवार के छह सदस्यों को मकान में बंद कर आग लगा दी। इसके बाद कमरे के बाहर ताला लगाया और पिस्तौल लेकर बाहर बैठा रहा, ताकि कोई मदद को न आ सके। इस दौरान दम घुटने और झुलसने से तीन साल के बच्चे की मौत रंजिश: पिस्तौल ले बाहर खड़ा रहा..ताकि कोई बचा न पाए हो गई, जबकि एक किशोरी को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। चार अन्य लोग भी झुलस गए हैं, जिनका नागरिक अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस के अनुसार, सुताना गांव में रणधीर का उसके चचेरे भाई मोनू से एक साल से पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा चल रहा है। दोनों में कई बार विवाद हो चुका था। मंगलवार को रणधीर घर पर नहीं था, जबकि उसकी पत्नी बाला (40) और बेटी नीतू (21) और दामाद विशाल (23) घर पर थे। इसके अलावा रणधीर के तीन अन्य बच्चे रितिका (17), राखी (15) और चिराग (3) भी घर पर थे।