Haryana Clerks Protest: हरियाणा में 35 हजार लिपिकों के हड़ताल पर चले जाने से सरकारी दफ्तरों में कामकाज ठप हो गया है। आपको बता दें कि प्रदेश के करीब 98 विभागों और 138 बोर्ड-निगमों में कार्यरत क्लर्कों ने ग्रेड-पे 19 हजार 900 से 34 हजार 500 करने की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया।rn
जुलाई से जिला स्तर पर कर रहे हैं प्रदर्शन
आपको बता दें कि क्लर्क बीते पांच जुलाई से जिला स्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अब बुधवार से पंचकूला और चंडीगढ़ मुख्यालय के क्लर्क भी इस आंदोलन में कूद गए। तो वहीं मुख्यालय से लेकर जिलास्तर पर होने वाली इस हड़ताल में 35 हजार से अधिक क्लर्कों ने भाग लिया। और इसी के चलते प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में काजकाज ठप है।rn
साल 2014 में भी क्लर्कों ने किया था प्रदर्शन
बता दें कि शिक्षा विभाग मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन के प्रधान राजीव जोली के अनुसार साल 2014 में भी क्लर्कों ने अपनी मांग को लेकर आंदोलन किया था। जिसके बाद तीन दिनों तक चले आंदोलन के बाद तत्कालीन हुड्डा सरकार ने क्लर्कों की मांग मान ली थी। इतना ही नहीं अधिसूचना भी जारी कर दी थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने हुड्डा सरकार के कार्यकाल में जारी हुई अधिसूचना को आज तक लागू नहीं किया है। rn