Haryana College Admission 2023: हरियाणा के कॉलेजों में दाखिले की तारीख बढ़ी, अब 10 जुलाई तक करें ऑनलाइन अप्लाई

First Ever News Admin
2 Min Read

Haryana College Admission Update: उच्च शिक्षा निदेशालय यानी DHE ने बड़ी राहत देते हुए हरियाणा के कॉलेजों में दाखिले की तारीख को 3 दिन आगे बढ़ा दिया गया है। बता दें कि हरियाणा में स्नातक यानी UG कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया जारी है, लेकिन कुछ विद्यार्थी 7 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए थे। अब रजिस्ट्रेशन की तारीख को बढ़ाकर विद्यार्थियों को 3 दिन का और समय दिया गया है।rn

rn

बता दें कि उच्चतर शिक्षा निदेशालय यानी DHE ने प्रदेश के सभी सरकारी, एडेड व सेल्फ फाइनेंस कॉलेज के प्रिंसिपलों को पत्र लिखकर डेट में बदलाव करने के लिए कहा है। दरअसल ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया की शुरुआत जून में ही हो चुकी थी, इससे पहले 12 से 15 जून तक कॉलेजों से कोर्स व सीट आदि का रिकॉर्ड मांगा गया। इसके बाद 17 जून से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए थे।rn

rn

10 जुलाई तक कर पाएंगे ऑनलाइन आवेदन rn

आपको बता दे कि विद्यार्थी 10 जुलाई तक कॉलेजों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। इससे पहले विद्यार्थियों के पास 7 जुलाई तक ही ऑनलाइन आवेदन करने का मौका था, लेकिन DHE ने विद्यार्थियों को एक और मौका दिया है, ताकि किसी कारण अप्लाई नहीं कर पाए विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकें। पूरे शेड्यूल को बदला गया है।rn

rn

यह रहेगा शेड्यूलrn

  • विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – 10 जुलाई तकrn
  • कॉलेज द्वारा ऑनलाइन दस्तावेजों की जांच – 11 जुलाई तकrn
  • पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी – 12 जुलाई कोrn
  • पहली मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों की फीस जमा होगी – 13 से 16 जुलाई तकrn
  • दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी – 18 जुलाई कोrn
  • दूसरी मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों की फीस जमा होगी – 19 व 20 जुलाई कोrn
  • पढ़ाई शुरू होगी – 21 जुलाई सेrn
  • बची हुई सीटों पर ओपन काउंसिलिंग होगी – 22 जुलाई कोrn
  • बची हुई सीटों पर रजिस्ट्रेशन के लिए दोबारा पोर्टल खुलेगा – 22 जुलाई को
Share This Article