Haryana Crime: हरियाणा के रेवाडी से एक युवक की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई। मामला बावल कस्बा का बताया जा रहा है, जहां युवक का शव ईंट-भट्ठे पर खून से लथपथ बरामद हुआ है।
ये है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि यूपी के बांदा जिले का रहने वाला नंदी पिछले 2 महीने से बावल के गांव रसियावास स्थित ईंट-भट्ठे पर काम कर रहा था। तो वहीं इसी ईंट भट्ठे पर काम करने वाले एक शख्स के साथ रविवार की रात नंदी का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। पुलिस के मुताबिक, दोनों ने शराब पी हुई थी। जिसके बाद सुबह नंदी का शव उसके कमरे में खून से लथपथ मिला।
तो वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बावल के नागरिक अस्पताल स्थित शवगृह में रखवाया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है।