Haryana Group D CET Exam Update: अभ्यर्थियों को HSSC ने दी बड़ी राहत, ग्रुप D भर्ती CET फॉर्म एडिट का मौका

First Ever News Admin
3 Min Read

Haryana Group D CET Exam Update: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी HSSC ने हरियाणा में ग्रुप-डी सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) के अभ्यर्थियों को ने बड़ी राहत दी है। आपको बता दें कि आयोग की तरफ से अभ्यर्थियों को फॉर्म एडिट करने का मौका दिया गया है। और इसके लिए आयोग की तरफ से 15 से 20 जुलाई तक का टाइम दिया गया है। तो वहीं इसके बाद आयोग अभ्यर्थियों के पुराने रिकॉर्ड को समाप्त कर देगा।rn

rn

आयोग के चेयरमैन ने ये कहा- rn

आपको बता दें कि आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि आयोग की तरफ से वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है। और इसी के तहत यह व्यवस्था की गई है। दऱअसल आयोग को शिकायतें मिल रही थीं कि बारिश के कारण लाइट नहीं है और इंटरनेट भी नहीं चल रहा है। इसके बाद आयोग की तरफ से अभ्यर्थियों को राहत देते हुए फॉर्म एडिट करने के लिए यह मौका दिया गया है। तो वहीं इसके साथ ही जो अभ्यर्थी अपनी फीस नहीं जमा करा पाए हैं, वह अपनी फीस को भी इस दौरान जमा कर सकते हैं।rn

rn

नए आवेदन को ही आयोग फाइनल मानेगाrn

तो वहीं आयोग के चेयरमैन ने बताया कि एडिट ऑप्शन में नए आवेदन की कोई भी सुविधा नहीं दी गई है, इसलिए वही अभ्यर्थी इस ऑप्शन का प्रयोग करें जो अपने फॉर्म को एडिट करना चाहते हैं। बता दें कि अभ्यर्थी जैसे ही एडिट ऑप्शन पर क्लिक करेगा, उसका पहले वाला आवेदन वापस माना जाएगा। साथ ही सभी प्रकार के क्लेम भी वापस लिए माने जाएंगे, और नए आवेदन को ही आयोग फाइनल मानेगा। rn

rn

बता दें कि हरियाणा में ग्रुप डी की भर्तियों के लिए अब तक 11 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। कुछ अभ्यर्थियों ने आवेदन रिपीट कर दिया है, उनका लास्ट वाला आवेदन फाइनल माना जाएगा। आयोग की तरफ से ग्रुप डी का CET सितंबर में प्रस्तावित किया गया है, लेकिन अभी तक NTA ने इसकी डेट कन्फर्म नहीं की है। rn

rn

Share This Article