Haryana News: इस गांव के पास नरवाना ब्रांच नहर टूटने से बाढ़ की आशंका बनी

First Ever News Admin
1 Min Read

Haryana News: हरियाणा समेत कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश ने हाल बेहाल कर दिया है। इसी कड़ी में धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में भी बारिश का पानी ज्यादा होने की बजह से गांव ठोल के पास नरवाना ब्रांच नहर टूट गई। जिसके बाद आसपास का पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है। तो वहीं, दूसरी ओर मारकंडा नदी भी गांव नैंसी के पास टूट गई है, जिससे आस-पास के गांवों बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। इसके साथ गांव जोगना खेड़ा के पास भी एक ड्रेन टूट गई है और करीब 50 फीट पानी भर गया है। rn

rn

भाखड़ा नहर और एसवाईएल में जलस्तर बढ़ाrn

तो वहीं भाखड़ा नहर व एसवाईएल में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। साथ ही गांव गनाहेड़ा नरकटारी, ज्योतिसर के अलावा, कुरुक्षेत्र के शांति नगर, दीदार नगर, आजाद नगर, कल्याण नगर सहित आसपास के अन्य कालोनियों में भी बाढ़ की आशंका बन गई है। इसको लेकर डीसी शांतनु शर्मा लगातार सभी क्षेत्रों का मुआयना कर रहे हैं। साथ ही मदद के लिए अधिकारियों की टीमों को भी फिल्ड में उतारा है। rn

Share This Article