पंचकूला पुलिस को मिली कामयाबी हाथ लगी है, बता दें कि पंचकूला क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है। तो वहीं एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान सतबीर सिंह उर्फ सतबीर गुज्जर निवासी गांव बिजनपुर डेरा बस्सी जिला एसएएस नगर मोहाली उम्र 30 साल के रुप में हुई। rn
rn
साथ ही बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने रायपुररानी से दो आरोपितों, साहिल और रविराज को गिरफ्तार किया था। एसीपी ने बताया कि दोनों को पुलिस ने पांच दिनों की रिमांड पर लिया था और उन्होंने पूछताछ में सतबीर सिंह के बारे में बताया, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने सतबीर सिंह को काबू किया। तो वहीं सतबीर की निशानदेही पर पुलिस ने बिजनपुर से 3 देसी पिस्टल और 2 जिंदा रौंद बरामद किए। rn
rn
बताया जा रहा है कि आरोपित सतबीर सिंह गुर्जर प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है और लॉरेंस बिश्नोई गैग से सबंध रखता है, सतबीर की मुलाकात लॉरेंस से जेल में ही हुई थी। इतना ही नहीं ये पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है। सतबीर ने लॉरेंस से मिलने के बाद ही फिरौती, डकैती का काम शुरू किया था। ये पंचकूला में दबदबा बनाने के लिए लोगों को डराने-धमकाने लगा। फिलहाल अब आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। rn
rn