First Ever News, Haryana news, Panchkula Ravan Dahan: आज दशहरा का पर्व है, आपको बता दें कि हरियाणा के पंचकूला में इन दिनों लोगों को देश के सबसे बड़े रावण का दीदार करने का मौका मिल रहा है। पंचकूला में इस बार का रावण खास है, क्योंकि यहां देश का सबसे ऊंचा और बड़ा रावण का पुतला बनकर तैयार हो गया है।rn
rn
रावण के इस पुतले की ऊंचाई 177 फुट है। रावण के इस पुतले को मैदान में खड़ा करने के लिए क्रेन का इस्तेमाल करना पड़ा। इस रावण को बनाने में 3 महीने का समय लगा।rn
rn
rn
बता ददें कि पंचकूला के सेक्टर 5 में 177 फीट ऊंचा रावण तैयार किया है, जिसे क्रेनों की मदद से खड़ा कर दिया गया है। जिसे देखने के लिए लोग दशहरे से पहले ही आना शुरू हो गए है. इस रावण को बनाने में 25 कारीगर बीते तीन महीने से लगे हुए थे।rn
rn
rn
रावण के इस पुतले को बनाने में करीबन 25 क्विंटल लोहा, 500 बांस के टुकड़े, 3000 मीटर लंबा मैट, 3500 मीटर कपड़ा और 1 क्विंटल फाइबर से रावण का चेहरा तैयार किया है.इसके अंदर इको फ्रेंडली पटाखे लगाए हैं, जोकि आकर्षण का केंद्र रहते हैं, इन्हें तमिलनाडु से मंगवाया है।rn
rn
rn
रावण पूरी तरह से इको फ्रेंडली है और रिमोट के जरिए इस रावण का दहन किया जाएगा.बराडा गांव से तेजिंदर सिंह राणा जिन्हें लोग प्रधान वाले रावण के नाम से भी जानते हैं, वे पिछले 35 सालों में रावण बना रहे हैं।rn
rn
rn
तेजिंदर राणा ने दुनिया का सबसे ऊंचा रावण 221 फुट साल 2019 में चंडीगढ़ के धनास गांव में तैयार करवाया था जिसे देखने के लिए 2 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे. इस रावण का निर्माण भी उनके द्वारा ही किया गया है।rn
rn
rn
rn