Haryana News: हरियाणा में लगातार हुई बारिश और बाढ ने किसानों की फसलों को पूरी तरह नष्ट कर दिया है। इसी को देखते हुए मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार ने 100 फीसदी खराब हुई फसलों को लिए 15 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा देने का ऐलान किया है। उसी प्रकार उससे कम खराब हुई फसलो पर मुआवजे की रकम कम कर दी जाएगी।rn
rn
बता दें कि सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में लगभग 18 हजार एकड़ में फसल तबाह हो गई है। तो वहीं 1353 गांवों में पानी भर गया और 35 लोगों की जान चली गई, ऐसे में राज्य सरकार ने बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। rn
rn
दरअसल राज्य सरकार ने फैसला किया है कि, बाढ़ से किसी की फसल 100 फीसदी खराब हो गई है तो उन्हें 15 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाएगा। तो वहीं उससे कम खराब फसल पर मुआवजे की रकम कम कर दी जाएगी। इसके अलावा जिन स्थानों पर फसल दोबारा लगाने की गुंजाइश बची हुई है, वहां मुआवजे की राशि अलग तरीके से तय की जाएगी। इसके साथ ही बाढ़ के चलते जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।rn
rn
आपको बता दें कि हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब के साथ-साथ हिमाचल में भी जोरदार बारिश दर्ज की गई। और इसी चलते यहां की कई नदियां उफान पर पहुंच गई, खेतों में पानी भर गया। तो वहीं हरियाणा में पंचकूला, अंबाला, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, सिरसा, फतेहाबाद और यमुनानगर सहित 12 जिले बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित पाए गए।rn
rn