Haryana News: बिगड़ते प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, गुरुग्राम-फरीदाबाद में इन वाहनों के चलन पर रोक

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever news, Haryana news: राजधानी दिल्ली समेत पास लगते राज्यों में बढ़ते प्रदूषण के चलते सख्ती लागू की की गई है। तो वहीं इसी कड़ी में अब एनसीआर (NCR) के कई शहरों में बिगड़ते प्रदूषण को देखते हुए गुरुग्राम और फरीदाबाद में बीएस-तीन पेट्रोल और बीएस-चार डीजल वाहनों के चलने पर रोक लगा दी गई है।rn

rn

आपको बता दें कि हरियाणा के परिवहन आयुक्त ने गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों के लिए बीएस-तीन पेट्रोल और बीएस-चार डीजल वाहनों पर पांबदी के आदेश जारी किए हैं। rn

rn

तो वहीं गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा- हरियाणा के परिवहन आयुक्त ने गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में भारत स्टेज (बीएस)-तीन (पेट्रोल) और बीएस-चार (डीजल) श्रेणी के चार पहिया हल्के मोटर वाहनों के चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।rn

rn

इसके बाद उन्होंने कहा- इन आदेशों का गंभीरता से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा और जिले के निवासियों को भी प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।rn

rn

इसके बाद उन्होंने कहा- यदि कोई उपरोक्त श्रेणी के वाहनों का उपयोग जिले में करता है तो उसके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम-1988 की धारा 194(1) के तहत चालान काटा जाएगा और अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

rn

rn

उपायुक्त यादव ने कहा- ये आदेश जिले में तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं और 30 नवंबर तक या ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) के चरण तीन को हटाए जाने तक प्रभावी रहेंगे।rn

rn

TAGGED:
Share This Article