हरियाणा के रोहतक में हिसार-दिल्ली हाईवे पर देर रात दर्दनाक हादसा हो गया, बता दें कि यहां कैंटर ने श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को टक्कर मार दी, तो वहीं टक्कर लगने के बाद पिकअप सड़क किनारे पलट गयी। इस हादसे में उत्तर प्रदेश के दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, तो वहीं करीब 23 लोग गंभीर घायल हो गए।rn
rn
बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के रहने वाले 24 से अधिक श्रद्धालु राजस्थान के बागड़ में पूजा-पाठ के लिए जा रहे थे, आधी रात को जब महम में पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो उनके साथ हादसा हो गया।
rn
तो वहीं एसएचओ रमेश कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद पुलिस टीम को भेजा गया है, अस्पताल में जाकर घायलों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है। rn