Haryana News: सूचना जन सम्पर्क एंव भाषा विभाग के तीन अधिकारियों का प्रमोशन, बनाए गए उप निदेशक से संयुक्त निदेशक

First Ever News Admin
1 Min Read

चंडीगढ़: हरियाणा के सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के तीन अधिकारियों को प्रमोट किया गया है। आपको बता दें कि इन प्रमोट किए गए अधिकारियों में राजसिंह कादियान, उर्वशी रंगारा और नीरज कुमार का नाम शामिल है। इन सभी अधिकारियों को संयुक्त निदेशक पद पर प्रमोट किया गया है।

Haryana News: सूचना जन सम्पर्क एंव भाषा विभाग के तीन अधिकारियों का प्रमोशन, बनाए गए उप निदेशक से संयुक्त निदेशक

बता दें कि इससे पहले ये तीनों अधिकारी उप निदेशक के पद पर कार्यरत थे। अब हरियाणा के सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा जारी आदेश में तत्काल प्रभाव से तीनों अधिकारियों पर प्रमोट किया गया है। तो वहीं आदेश जारी होने के बाद से इन अधिकारियों का वेतनमान एफपीएल-12 के तहत देय होगा।

दरअसल संयुक्त निदेशक नीरज भल्ला के सेवानिवृत्त होने बाद यह पद खाली होगा, जिसके बाद उनकी जगह नीरज कुमार लेंगे। तो वहीं आदेश में कहा गया है कि निहित प्रावधानों के तहत तीनों अधिकारी एक वर्ष तक प्रोबेशन पर रहेंगे।

rn

Share This Article