Haryana News: ACB की बड़ी कार्रवाई, GST विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर को 15 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथों दबोचा

Admin
1 Min Read
Haryana News: Big action by ACB, computer operator of GST department caught red-handed taking bribe of Rs 15,000

Haryana AntiCorruption Bureau: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ ताबड़तोड कार्रवाई कर रहा है, चाहे उनका खूद का विभाग ही क्यों ना हो निष्पक्ष कार्रवाई की जाती है। इसी कड़ी में करनाल में ACB की टीम ने जीएसटी (GST) विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों दबोचा है। तो वहीं मामले में आरोपी के खिलाफ ACB करनाल के पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

GST नंबर चालू रखने की एवज में मांगी थी रिश्वत

खबरों के मुताबिक सेंट्रल इनकम टैक्स एंड सर्विस डिवीजन रेंज -22 ( सिटी एरिया) GST एरिया के कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश कुमार ने जीएसटी नंबर को चालू रखने की एवज में पैसे मांगे थे। जिसकी शिकायत व्यापारी ने ACB करनाल के पुलिस थाने में की। तो वहीं इंस्पेक्टर सीमा के नेतृत्व में टीम ने आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश कुमार को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

 

Share This Article