Haryana News: हरियाणा के फचेहाबाद में बड़ा हादसा टल गया, बता दें कि यहां जगजीवनपुरा में लोहड़ी बनाते समय हादसा हो गया। यहां जलाई गई आग में अचानक से ब्लास्ट हो गया। इसकी लपटें भड़क गई और चिंगारी भी दूर तक गिरी। आग के आसपास घेरा बनाकर बैठे लोग उसकी चपेट में आ गए।
बड़ा हादसा टला
बता दें कि यहां पर हादसा टल गया, तो वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें आग एकदम से भयानक तरीके से भड़क उठती है। लोगों ने दूर हटकर खुद को बचाया। आप भी इस वीडियो को देख सकते हैं..
वीडियो देखें,…
खबरों के मुताबिक जगजीवनपुरा में गली निवासी मिलकर गली में आग जलाकर लोहड़ी मना रहे थे। इसी दौरान अचानक से आग में एक धमाका हुआ और आग की तेज लपटें ऊपर की तरफ उठीं। जिससे वहां हडकंप मच गया। आग के अंगारे आस पास बैठे लोगों पर पड़ते हैं।आखिर यह घटना कैसे हुई, इसका पता नहीं चला। लेकिन माना जा रहा है कि जमीन में गैस बने होने के बाद आग की तपिश से यह घटना हुई।