कैथल में 32 करोड़ का घोटाला: ACB ने दबोचे कई ठेकेदार व अधिकारी, जानें मामला

Admin
2 Min Read
Haryana news: cleaning scam worth crores of rupees in Kaithal

कैथल खबर, Kaithal Cleaning Scam, Haryana news: cleaning scam worth crores of rupees in Kaithal: हरियाणा के कैथल जिले में करोड़ों के घोटाने का पर्दाफाश हुआ है. आपको बता दें कि कैथल जिले में हुए करोड़ों रुपयों के सफाई घोटाले मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. करोड़ों रुपए का सफाई घोटाला करने वाले कई ठेकेदार व अधिकारी कर्मचारी गिरफ्तार किए हैं. तो वहीं कार्रवाई को अंजाम देने के लिए प्रदेश भर की 15 टीम फील्ड में उतरी जिसके बाद अब 8 के करीब ठेकेदार और कई अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी.

जानें क्या है पूरा मामला?

Haryana news: cleaning scam worth crores of rupees in Kaithal
Haryana news: cleaning scam worth crores of rupees in Kaithal

आपको बता दें कि कोरोना काल के समय ठेकेदार अधिकारियों ने सफाई के नाम पर 32 करोड़ का घोटाला किया था. तो वहीं एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) पिछले 4 साल से मामले की जांच कर रही थी, वहीं पुलिस कुछ कर्मचारियों को गिरफ्तार कर ACB कार्यालय लाया गया. सूत्रों की मुताबिक अब तक SDO और जेई सहित तीन ठेकेदार को टीम गिरफ्तार कर एसीबी कार्यालय लेकर आई है. यानी एक दर्जन के करीब ठेकेदार और अधिकारियों पर कार्रवाई होनी तय है. इसके साथ ही बाकियों की गिरफ्तारी के लिए विजिलेंस टीम कई ठिकानों पर दबिश दे रही है.

Share This Article