Kaithal News: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने कार्रवाई करते हुए कैथल में एक सिपाही को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है। खबरों के मुताबिक आरोपी सिपाही गुहला थाने में कार्यरत है।
जानें क्या है पूरा मामला?
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने गुहला थाना में कार्यरत एक सिपाही को 5 हजार रुपए की रिश्वते लेते हुए रंगेहाथों दबोचा है। ACB ने गुहला थाना में कार्यरत सिपाही बजिंद्र को गिरफ्तार किया है। तो वहीं खबरों के मुताबिक आरोपी बजिंद्र ने बच्चों को लेकर हुए झगड़े के मामले में निपटारा करवाने की एवज में 10 हजार रुपए मांगे थे।
ACB ने आरोपी को रंगे हाथो दबोचा
तो वहीं शिकायतकर्ता कुलविंद्र के अनुसार आरोपी को पहले ही पांच हजार रुपए दे चुका है। जिसेक बाद मामले में ACB कैथल टीम ने आरोपी को रंगे हातों दबोचा। तो वहीं ACB कैथल के इंचार्ज सूबे सिंह ने बताया शिकायतकर्ता कुलविंद्र सिंह की शिकायत पर सिपाही बजिंद्र को पांच हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया है। तो वहीं मामले में आगामी जांच की जा रही है।