Haryana News: नायब कैबिनेट में विभागों का बंटवारा, जानें किसको मिली कौनसी जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट

Admin
2 Min Read
Haryana News: Division of departments in Deputy Cabinet, know who got which responsibility, see complete list

Haryana News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हरियाणा में सरकार बनने के बाद नायब सिंह सैनी ने अब मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा भी कर दिया है। तो चलिए आपको बताते हैं आखिर किसको मिली किस विभाग की जिम्मेदारी।

हरियाणा मंत्रिमंडल में विभागों का हुआ बंटवारा

Haryana News: Division of departments in Deputy Cabinet, know who got which responsibility, see complete list
Haryana News: Division of departments in Haryana Cabinet, know who got which responsibility, see complete list
  • आपको बता दें कि CM नायब सिंह सैनी संभालेंगे गृह और राजस्व विभाग,
  • तो वहीं जेपी दलाल को सौंपी गई वित्त विभाग की जिम्मेदारी,
  • इसके बाद कंवरपाल गुर्जर को मिला कृषि एवं किसान कल्याण विभाग,
  • रणजीत चौटाला को फिर ऊर्जा और जेल विभाग का जिम्मा सौंपा गया,
  • तो वहीं कमल गुप्ता को स्वास्थ्य और नागरिक उड्डयन विभाग की जिम्मेदारी मिली,
  • Haryana News: Division of departments in Deputy Cabinet, know who got which responsibility, see complete list
    Haryana News: Division of departments in Haryana Cabinet, know who got which responsibility, see complete list
  • वहीं डॉ. बनवारी लाल को मिला PWD और पब्लिक हेल्थ का जिम्मा,
  • इसके बाद मूलचंद शर्मा को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई,
  • तो वहीं राज्यमंत्री सीमा त्रिखा को स्कूली और उच्च शिक्षा का जिम्मा सौंपा गया,
  • महिपाल ढांडा को विकास एवं पंचायत विभाग दिया गया है,
  • तो वहीं असीम गोयल को परिवहन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई,
  • डॉ. अभय सिंह यादव संभालेंगे सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग,
  • राज्य मंत्री सुभाष सुधा को शहरी स्थानीय निकाय की जिम्मेदारी मिली,
  • तो वहीं विशंभर बाल्मिकी को सामाजिक न्याय विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई,
  • इसके अलावा राज्यमंत्री संजय सिंह पर्यावरण और खेल विभाग संभालेंगे।
Share This Article