Nuh Bus Burn, Haryana nuh pilgrims resident of Punjab Haryana return from Mathura Vrindavan by bus caught fire on road 9 people died: हरियाणा के नूंह में दर्दनाक हादसा हो गया, यहां श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग लग गई और 9 लोग जिंदा जल गए… 60 लोग मथुरा-वृंदावन से लौट रहे थे। आपको बता दें कि हादसा देर रात कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर हुआ, यहां नूंह के तावड़ू से गुजर रही श्रद्धालुओं से भरी बस में भीषण आग लग गई। इस घटना में बस में सवार नौ लोग जिंदा जल गए, जबकि 2 दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह झुलस गए है। हादसे के शिकार लोग पंजाब और चंडीगढ़ के रहने वाले बताए गए हैं जो मथुरा और वृंदावन दर्शन कर लौट रहे थे। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
मथुरा और वृंदावन से दर्शन कर लौट रहे थे
खबरों के मुताबिक ये लोग मथुरा और वृंदावन से दर्शन कर लौट रहे थे और इसी दौरान यह हादसा हो गया, चलती बस में आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार देर रात करीब 1:30 बजे एक चलती बस आग की लपटें दिखाई दी, जिसके बाद सवारियों ने आवाज लगाकर चालक को बस रोकने को कहा, लेकिन बस नहीं रुकी। फिर एक युवक ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर बस का पीछा किया और चालक को आग लगने सूचना दी। फिर बस रुकी, लेकिन तब तक बस में आग काफी तेज हो चुकी थी। फिलहाल मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
बस में 60 लोग सवार थे
बताया जा रहा है कि टूरिस्ट बस किराए पर लेकर मथुरा-वृंदावन के साथ वाराणसी दर्शन के लिए निकले थे। बस में कुल 60 लोग थे, जिनमें बच्चे भी हैं। शुक्रवार रात जब दर्शन कर लौट रहे थे, तभी देर रात करीब डेढ़ बजे बस में आग लग गई। सीएमओ ने बताया है कि नौ लोगों की मौत हुई है। इनके सभी नजदीकी रिश्तेदार थे, जो पंजाब के लुधियाना, होशियारपुर और चंडीगढ़ के रहने वाले थे।