हरियाणा के पानीपत से बड़ी खबर आ रही है, आपको बता दें कि यहां नशा तस्करों से सौदेबाजी में CIA-2 प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित किया गया है. तो वहीं आरोप है कि CIA-2 थाने के तत्कालीन प्रभारी सौरभ ने दो हवलदार और दो सिपाहियों के साथ मिलकर नशा तस्करों से 30 लाख रुपये की सौदेबाजी की.
Read Also:- Haryana; पुलिस विभाग में अफसरों की छुट्टियों पर रोक, यहां देखें DGP शत्रुजीत का आदेश
खबरों के मुताबिक CIA-2 पानीपत की टीम ने 9 मई को रोहतक के चिड़ी गांव निवासी सुमित उर्फ मोनू को एक किलो 20 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया था. आरोप है कि CIA-2 की टीम ने मामले में आरोपियों से लाखों रुपये लिए. तो वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने अपने स्तर पर इसकी जांच कराई.
Read Also:-बड़ी खबर; हरियाणा में 23वां जिला बनने जा रहा ये शहर, इसके लिए कमेटी बनाई जा चुकी-सैनी
तो वहीं नशा तस्करी में धरे गए एक आरोपी को छोड़ दिया, जबकि दूसरे आरोपी से भी बरामद नशा की मात्रा कम दिखा दी. साथ ही आरोप है कि सौदे के तहत आरोपियों से पुलिसकर्मियों ने 22 लाख रुपये लिए और 8 लाख रुपये अभी लेने बाकी थे. जब इसकी जानकारी मिली तो, पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराई. जिसके बाद आरोप सही पाए जाने पर पांचों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
Read Also:-हरियाणा ACB ने नगर निगम क्लर्क को 25000 रुपए रिश्वत मामले में दबोचा, एक आरोपी फरार
Read Also:- Actress Priyanka Chahar Choudhary, Priyanka Chahar Choudhary Biography: कौन है प्रियंका चाहर चौधरी
Read Also:- Haryana News: सीएम सैनी का बड़ा एक्शन, SHO को किया सस्पेंड, जानें मामला