skip to content

हरियाणा में BJP से समर्थन वापस लेने वाले विधायकों को झटका, लेटर रिजेक्ट- विधायकों की मेल आईडी ऑफिशियल नहीं

Admin
6 Min Read
Haryana News, Haryana Political Crisis Update; Independent MLAs Joint Letter

Haryana News, Haryana Political Crisis Update; Independent MLAs Joint Letter: हरियाणा में सियासी सरगरर्मियां तेज होती जा रही है, आपको बता दें कि प्रदेश में बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने वाले 3 विधायकों को राजभवन से तगड़ा झटका लगा है। दरअसल राजभवन ने विधायकों के ज्वाइंट समर्थन वापसी लेटर को रिजेक्ट करते हुए दोबारा ऑफिशियल मेल आईडी से लेटर मांगा है। इसके बाद अब निर्दलीय विधायक दोबारा कांग्रेस को दिए गए समर्थन का ज्वाइंट लेटर राजभवन को भेजेंगे।

Contents
ये भी पढ़े:- HSSC के चेयरमैन होंगे कैथल के रहने वाले हिम्मत सिंह, सरकार ने जारी किया ये आदेश7 मई को भेजा था लेटरये भी पढ़े:- अमन सहरावत ने रचा इतिहास, इंडिया को दिलाया ओलंपिक कोटा, दीपक को मिली निराशाजानिए क्या बोले- निर्दलीय विधायकये भी पढ़े:-  Haryana Post Matric Scholarship, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर्म की लास्ट डेट बढ़ी, ऐसे करें अप्लाईजानिए क्या है समर्थन वापसी का नियम?ये भी पढ़े:- आ गया दुनिया का पहला हाई-स्पीड 6 जी डिवाइस, स्पीड 5G से 500 गुनारिकॉर्ड में अभी भी भाजपा को समर्थन दे रहे निर्दलीयये भी पढ़े:- सावधान! कहीं आप भी तो नहीं खा रहे इंजेक्शन वाला तरबूज? ऐसे करें इसकी पहचानविधानसभा पहुंचा गोलन का लेटरये भी पढ़े:- Haryana: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, HRMS को किया जाएगा दुरुस्तराज्यपाल हरियाणा से बाहर
ये भी पढ़े:- HSSC के चेयरमैन होंगे कैथल के रहने वाले हिम्मत सिंह, सरकार ने जारी किया ये आदेश

हरियाणा में BJP से समर्थन वापस लेने वाले विधायकों को झटका, लेटर रिजेक्ट- विधायकों की मेल आईडी ऑफिशियल नहीं

7 मई को भेजा था लेटर

आपको बता दें कि कांग्रेस को समर्थन देने वाले 3 निर्दलीय विधायकों ने 7 मई को हरियाणा राजभवन में ज्वाइंट लेटर भेजा था। लेकिन, इन तीनों विधायक रणधीर गोलन, धर्मपाल गोंदर और सोमवीर सांगवान ने लेटर भेजने के लिए जिस मेल आईडी का यूज किया वह किसी दूसरे व्यक्ति की थी। जिसको आधार बताते हुए राजभवन ने लेटर को खारिज कर दिया। तो वहीं राजभवन के सूत्रों का कहना है कि चूंकि लेटर विधायकों की ई-मेल आईडी के अलावा अन्य ईमेल आईडी से आया था, इसलिए राजभवन ऑफिस ने इस पर विचार नहीं किया। इसकी वजह यह भी रही कि लेटर की सत्यता संदेह के घेरे में थी।

ये भी पढ़े:- अमन सहरावत ने रचा इतिहास, इंडिया को दिलाया ओलंपिक कोटा, दीपक को मिली निराशा

 

जानिए क्या बोले- निर्दलीय विधायक

तो वहीं हरियाणा राजभवन की ओर से निर्दलीय विधायकों के लेटर खारिज होने के बाद ओमवीर सांगवान का कहना है कि हमे इसकी जानकारी मिल चुकी है। अब वह दोबारा कांग्रेस को समर्थन वाले ज्वाइंट लेकर हरियाणा राजभवन अपनी ऑफिशियल मेल आई डी से भेजेंगे। सांगवान ने बताया कि हरियाणा सरकार अल्पमत में है, इसको गिरने से कोई नहीं बचा सकता। हरियाणा के लोग भाजपा के झूठे वादों को पहचान गए हैं, अब आने वाले समय कांग्रेस का ही है, इसलिए हमने कांग्रेस को समर्थन दिया है।

ये भी पढ़े:-  Haryana Post Matric Scholarship, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर्म की लास्ट डेट बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई

 

जानिए क्या है समर्थन वापसी का नियम?

आपको बता दें कि हरियाणा राजभवन के एक अधिकारी ने बताया कि यदि कोई विधायक या राजनीतिक दल समर्थन वापसी का ऐलान करता है तो उसकी जानकारी राजभवन को देना जरूरी होता है। नियम के मुताबिक विधायक या राजनीतिक दल का प्रतिनिधि गवर्नर के सामने व्यक्तिगत पेश होकर इसकी जानकारी देगा। इसके अलावा अपनी आधिकारिक ई-मेल आईडी से लेटर भेज कर इसकी जानकारी देगा। राजभवन में किसी भी निजी व्यक्ति या अन्य पार्टियों की आईडी से भेजे गए ऐसे लेटर पर विचार नहीं किया जाता।सूत्रों ने कहा कि राजभवन इस मामले में केवल विधायकों से सीधे प्राप्त होने के बाद ही लेटर पर कार्रवाई करेगा।

ये भी पढ़े:- आ गया दुनिया का पहला हाई-स्पीड 6 जी डिवाइस, स्पीड 5G से 500 गुना

 

रिकॉर्ड में अभी भी भाजपा को समर्थन दे रहे निर्दलीय

अब इस मामले में बड़ी बात यह है कि निर्दलीय विधायकों का अभी भाजपा सरकार को समर्थन प्राप्त है। इसकी वजह यह है कि हरियाणा राजभवन के रिकॉर्ड में अभी उनका भाजपा के समर्थन वाला लेटर ही लगा हुआ है। राजभवन के अधिकारियों का कहना है कि भाजपा के समर्थन में जो पत्र सौंपा था, वह तब तक कायम रहेगा जब तक कि उनसे कोई नया पत्र प्राप्त नहीं हो जाता। इसलिए, भाजपा सरकार को 6 में से 5 निर्दलीय विधायकों का समर्थन अभी भी प्राप्त है।

ये भी पढ़े:- सावधान! कहीं आप भी तो नहीं खा रहे इंजेक्शन वाला तरबूज? ऐसे करें इसकी पहचान

 

विधानसभा पहुंचा गोलन का लेटर

कांग्रेस के समर्थन देने वाले तीन निर्दलीय विधायकों में से एक विधायक रणधीर गोलन का लेटर विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता को मिला है। यह लेटर विधानसभा में ई-मेल के जरिए भेजा गया है, इसकी पुष्टि करते हुए स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि लेटर तो मिला है, लेकिन उस पर कोई डेट ही नहीं लिखी गई है। स्पीकर ने बताया कि फिलहाल देखना होगा कि यह चिट्ठी स्वीकार होगी या नहीं। उन्होंने बताया कि सरकार के अल्पमत को लेकर विपक्ष हवा हवाई बातें कर रहा है। निर्दलीयों विधायक का तभी समर्थन वापस लिया हुआ माना जाएगा, जब उनका लेटर राजभवन से स्वीकार हो जाएगा। फिलहाल अभी भाजपा के पास 40 विधायक हैं और 6 निर्दलीय और हरियाणा लोकहित पार्टी के एक विधायक का समर्थन है।

ये भी पढ़े:- Haryana: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, HRMS को किया जाएगा दुरुस्त

 

राज्यपाल हरियाणा से बाहर

हरियाणा के राज्यपाल फिलहाल राज्य से बाहर हैं। उनके 15 मई को लौटने की उम्मीद थी, हालांकि वे अभी तक नहीं आए हैं। उनके आने के बाद ही इस पूरे मामले में तस्वीर सामने आ पाएगी। क्योंकि JJP और कांग्रेस ने अलग-अलग मेमोरेंडम में इस आधार पर फ्लोर टेस्ट और राष्ट्रपति शासन की मांग की है कि भाजपा सरकार के पास अब विधानसभा में बहुमत नहीं है।

Share This Article