Haryana news: हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान मचा हुआ है, आपको बता दें कि आने वाली 25 मई को हरियाणा में लोकसभा चुनाव होना है। तो वहीं हरियाणा में कांग्रेस की हालत लगातार खराब होती देख और गुटबाजी को हावी होता देख कांग्रेस प्रभारी ने नेताओं और वर्करों के लिए धमकी भरा लैटर जारी किया गया है। इसके साथ ही हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट पर आपसी खींचतान, भिवानी महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, करनाल और गुड़गांव में आपसी खींचतान का नतीजा है कि कांग्रेस के ही कैडिंडेट खुद को असहज महसूस करने लगे हैं।
ये भी पढ़ें:- हरियाणा में BJP से समर्थन वापस लेने वाले विधायकों को झटका, लेटर रिजेक्ट- विधायकों की मेल आईडी ऑफिशियल नहीं
नेताओं ने नाराजगी जताई थी
आपको बता दें कि टिकट आंवटन के बाद कई नेताओं ने नाराजगी जताई थी, लेकिन वह धीरे-धीरे प्रत्याशियों के साथ आ गए। मगर, हुड्डा और एसआरके गुट की दूरियां कम नहीं हुईं। इनके अलावा कई विधायक, पूर्व विधायकों और टिकट के चाहवानों की रिपोर्ट हाईकमान के पास पहुंची है कि वह सिर्फ खानापूर्ति में लगे हैं। इस पर कांग्रेस हाईकमान ने सभी को सख्त संदेश जारी किया है।
कांग्रेस हाईकमान सख्त हो गया
हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर कांग्रेस हाईकमान सख्त हो गया है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और एसआरके (सैलजा, रणदीप और किरण) गुट के अभी तक एक मंच पर नहीं आने पर नाराजगी हाजिर की है। इसके अलावा टिकट कटने सहित कई कारणों से नाराज विधायकों, पूर्व विधायकों और भावी विधानसभा चुनाव टिकटों के दावेदारों को चेताया है।
हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने पत्र जारी किया
देश की जनता को 25 गारंटियां दी
उन्होंने लिखा है कि हमारे सम्मानित नेता राहुल गांधी जी ने न्याय पत्र के माध्यम से किसान न्याय, श्रमिक न्याय, युवा न्याय, नारी न्याय, हिस्सेदारी न्याय के तहत देश की जनता को 25 गारंटियां दी हैं। इन्हें घर-घर तक पहुंचाकर मतदाताओं को जागरुक करने की जिम्मेदारी हम सभी की है। आप सभी इस बात से अवगत हैं कि आज एक बार फिर संविधान और प्रजातन्त्र विरोधी ताकर्ते सिर उठा रही हैं, अब समय आ गया है कि समाज का हर वर्ग एकजुट होकर ऐसी ताकतों के खिलाफ मतदान करके संविधान की रक्षा करें।
पारदर्शिता को प्रभावित करने की कोशिश
बाबरिया ने लिखा- यही कारण है कि भाजपा धांधली और चालबाजियों से चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है, जिसे भारी मात्रा में मतदान से विफल किया जा सकता है। इसलिये सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि प्रत्येक मतदाता को घरों से निकालकर बूथ तक पहुंचाएं और मतदान के लिये प्रेरित करें, ताकि अधिक से अधिक मतदान हो। आप सभी की मेहनत के चलते ही हरियाणा में जो लोग कांग्रेस द्वारा 1-2 सीट जीतने की बात कह रहे थे वह अब 8-10 सीट मिलने के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे हैं। इस परिस्थिति में संसद में कांग्रेस पार्टी को शानदार उपलब्धि मिले, यह बेहद जरुरी है। सांसद चुनाव हम जीतेंगे तो अगले विधानसभा चुनाव में भी हमारी जीत निश्चित हो जाएगी। प्रत्येक कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और कांग्रेस पार्टी के सभी प्रतिबंद्ध सिपाहियों से मेरा आग्रह है कि अपने-अपने क्षेत्रों में कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाएं। साथ ही मैं आप सभी नेतागण, वर्तमान विधायक और सभी विधानसभा टिकट प्रत्याशी को सतर्क करना चाहता हूँ कि लोकसभा चुनाव परिणामों में जिनके भी क्षेत्र या हलके में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कमजोर या जिन लोगों की भूमिका नकारात्मक होगी, वो सभी का विधानसभा चुनावों में टिकट का दावा कमजोर हो जाएगा।