Haryana news: हरियाणा से एक बड़ी खबर आ रही है, यहां सड़क पर चलता हुआ ऑयल टैंकर आग का गोला बन गया, हालांकि एख बड़ा टल गया, कोई अनहोनी नहीं हुई. आपको बता दें कि हिसार जिले में कैंट के पास तेल के एक टैंकर में आग लग गई. जिसके बाद ड्राइवर ने टैंकर से कूदकर अपनी जान बचाई.
read Also:- Haryana news: हरियाणा के किसानों की बल्ले-बल्ले, अब धान की सीधी बिजाई पर 40 हजार का अनुदान, जानें योजना
तो वहीं आग देख नेशनल हाईवे पर लोगों का जमावड़ा लग गया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया. तो वहीं ड्राइवर ने बताया टैंकर में सड़क बनाने में प्रयोग होने वाला तेल था, वह बठिंडा से बहादुरगढ़ लेकर जा जा रहा था. केबिन में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई.
read Also:-Nissan X-Trail price list: शानदार फीचर्स कम कीमत में पाएं Nissan X-Trail, जानें कीमत